Agra News -2: खबरें आगरा की -2......
आगरा, 22 जनवरी। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी के सेक्टर 5 में घर के बाहर खड़ी कार से चोर चारों पहिए खोल ले गए।
सेक्टर पांच में धर्मेद्र पुत्र एमसी त्यागी रहते हैं। उनके पास हुंडई क्रेटा ब्लैक कलर की कार है। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को वह कार से एक कार्यक्रम में गए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपनी कार को घर के आगे खड़ा कर दिया, लेकिन रात को किसी समय कार के चारों पहियों की चोरी कर चोरी कर ली गई।
धर्मेंद्र द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-ग्वालियर राजमार्ग स्थित रोहता बाग बमरौली रोड पर विगत रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने चार वर्षीय बालक के अपहरण का प्रयास किया। क्षेत्रीय नागरिक द्वारा शोर मचाये जाने पर बदमाश बल्क को वहीं छोड़कर भाग निकले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्र में धर्मवीर सिंह की पत्नी हेमा द्वारा संचालित गौरी शंकर बुटीक कलेक्शन के बाहर उनका चार वर्षीय बेटा खेल रहा था। इसी दौरान बमरौली अहीर की तरफ से आए बाइक सवारों के से एक युवक ने बच्चे को उठाने का प्रयास किया। पड़ोस में दूध की डेयरी चलाने वाले पप्पू ने जब बच्चे को उठाते देखा तो तुरंत शोर मचा दिया। शोर सुनकर बदमाश बच्चे को छोड़कर रोहता की तरफ फरार हो गए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंगलवार शाम को कुछ युवकों द्वारा ऑटो चालक से मारपीट कर ऑटो में सवार महिला के गले से सोने की चेन लूट लेने की खबर हैं हालांकि पुलिस ने इसे केवल आपसी मारपीट की घटना बताया।
पीड़ित का आरोप है कि उनके द्वारा एक युवक को पकड़कर पुलिस के सौंपा गया, लेकिन पुलिस ने उनकी लूट की तहरीर बदलवा दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय नागरिक प्रदीप वर्मा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनकी मां एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर में फाइनेंस का काम करने वाले व्यक्ति को रुपये देकर ऑटो रिक्शा से लौट रही थीं। रामबाग चौराहे से पहले हनुमान मंदिर के पास एक अन्य ऑटो उनके ऑटो के पास आया। उसमें बैठे युवक ने मां के गले से सोने की चेन तोड़ ली। इस पर मां जिस ऑटो में बैठीं थी उसके चालक नौशाद ने उस ऑटो के सामने अपना ऑटो लगा दिया। इस पर दूसरे ऑटो में सवार युवक नौशाद पर टूट पड़े। उन्होंने सरिया से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इसके बाद भी नौशाद ने एक युवक को पकड़ लिया। वे उसे लेकर बल्केश्वर पुलिस चौकी पहुंचे। वहां से उन्हें एत्माद्दौला थाने भेज दिया गया।
प्रदीप वर्मा का कहना है कि एत्माद्दौला थाने में उन्होंने लूट की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर तीन बार बदलवाई। पहले तहरीर से लूट हटवाई। इसके बाद गंभीर चोट और लोहे की सरिया वाली बात हटवाई। केवल आपसी मारपीट की तहरीर ली गई है। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत करेगा। इस बारे में थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि आपस में मारपीट हुई है। लूट की घटना नहीं हुई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments