महाकुंभ में आग, दो सौ टैंट जले, धमाकों के साथ फटे गैस सिलेंडर, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, एक व्यक्ति झुलसा, कोई जनहानि नहीं

प्रयागराज, 19 जनवरी। महाकुंभ में झूंसी इलाके में सेक्‍टर 19 में गीताप्रेस के शिविर में रविवार दोपहर बाद अचानक टैंट में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक लगभग 200 से ज्‍यादा टैंट जलकर राख हो गए। टैंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। आगू की सूचना पर फायर‍ बिग्रेड की दर्जनों गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई।
जी न्यूज चैनल के मुताबिक, आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। बताया गया कि लकड़ी की आग जल रही थी, उसी से आग टैंट तक पहुंच गई। सीएम योगी ने भी आग की घटना को संज्ञान लिया। मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि आग से एक व्‍यक्ति झुलस गया। स्थिति सामान्‍य है। दहशत का माहौल न बनाया जाए। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
महाकुंभ में आग की घटना पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दु:ख जताया। उन्‍होंने राहत और बचाव के निर्देश दिए। बताया गया है कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी। आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाके भी हुए। इस वजह से आग फैल गई। जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने कहा कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी। कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजहों पर जांच की जा रही है। 
आग की घटना को पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया। पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर घटना की जानकारी ली। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म "एक्स" पर आग की घटना का वीडियो अपलोड कर सवाल उठाए।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments