एआई के खतरों से बचाएगी राम कथा..! आगरा में कुमार विश्वास बोले- वाम पथ पर जाती हुई युवा पीढ़ी को राम पथ पर ला सकूं, यही प्रयास है
आगरा, 19 जनवरी। ताजनगरी फेस टू स्थित एक पंडाल चल रहे द्वि दिवसीय अपने-अपने राम कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को वक्ता डॉ. कुमार विश्वास को सुनने आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हजारों लोगों से पंडाल भर गया और सैंकड़ों लोग बाहर ही रह गये। उन्हें बहुत प्रयास करने के बाद भी अंदर स्थान न मिल सका। अंदर बैठे हजारों लोग राम कथा के मार्मिक प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो गए।
राम केवट मैत्री की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे परिवारों में मैत्री समाप्त हो रही है। हमारे मित्र आर्थिक स्थितियों से बदल रहे हैं। लोग मित्रों को भूल जाते हैं। कितने भी बड़े हो जाना, कभी अपने मित्रों को मत भूलना।
भूमि से उत्पन्न माता सीता के प्रसंग में उन्होंने श्रम का महत्व समझाते हुए कहा कि एक राजा ने अपनी जनता को अकाल से पीड़ित देखा तो खुद हल चलाने लगे।
कुमार विश्वास ने युवाओं से रूबरू होते हुए कहा कि आज पूरी पीढ़ी एंग्जायटी की शिकार है। हर कोई जल्दी पाना चाहता है। आज के युवा को स्वयं पर भरोसा नहीं है। उसकी आस्तिकता समाप्त हो रही है। आईआईटी में सेलेक्ट नहीं हुए तो आज के युवा आत्महत्या कर लेते हैं। अगर आज के युवा पांच दिन अपने-अपने राम सुन लें तो आत्महत्या करना भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने-अपने राम के माध्यम से जिस विश्वविद्यालय को बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहां से निकले विद्यार्थी का तन, मन और आत्मा ऑर्गेनिक होगी। मेरा यही प्रयास और यही प्रभु राम से प्रार्थना है कि मैं वाम पथ पर जाती हुई युवा पीढ़ी को राम पथ पर ला सकूं।
उन्होंने बेटियों को समझाया कि जो बच्चियाँ अपने पिता से सब कुछ कह सकती हैं, उनका जीवन में कोई दुरुपयोग नहीं कर सकता। पिताओं से कहा कि वह अपनी बेटियों के मित्र बनें। आपने उन्हें कंधा नहीं दिया तो कोई गैर सात्विक व्यक्ति उसे कंधा देगा। आपके घर की श्रद्धा किसी नीच पापी के सूटकेस में 36 टुकड़े होकर आपको मिलेगी।
गौतम ऋषि और अहिल्या के प्रसंग में उन्होंने बताया कि इंद्र आज की एआई तकनीक के सहारे ही गौतम ऋषि का मायावी रूप धर के अहिल्या से मिलने पहुंचे। एआई तकनीक 'माया' है। रावण मायावी है तो राम माया पति। आप मायावी नहीं, माया पति बनिए। एआई को पर्सनल लस्ट के लिए प्रयोग करोगे तो विश्व का नाश होगा और अगर विश्व मंगल के लिए प्रयोग करोगे तो भारत विश्व गुरु बनेगा।
इस दौरान 'जरा धीरे-धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले', 'भजमन राम चरण सुखदाई' और 'लाला जी! मोरी लागी लगन मत तोड़ना..' जैसे भजनों ने लोगों को भगवान राम के चरणों में मगन कर दिया। इससे पूर्व, उद्घाटन के दौरान श्री राम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, जिला जज विवेक संगल, संजय गोयल मौजूद रहे। आरंभिक सत्र का संचालन देश की मशहूर कवयित्री डॉ कविता तिवारी ने किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments