Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 19 जनवरी। विश्वशांति मानव सेवा समिति ने रविवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित संस्था के सातवें स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाली महिलाओं में लक्ष्मी रानी (शालू सिंह) लेक्चरार शिक्षा, अंजली वर्मा चिकित्सा, सोमा जैन सांस्कृतिक, अम्बिका वर्मा खेल, श्रुति सिन्हा साहित्य, एसिड अटैक सर्वाइवर, पल्लवी महाजन समाजसेवा, कामना बी लवानिया मीडिया, निहारिका वर्मा ग्राम प्रधान, पूनम यूपी बोर्ड आगरा प्रथम, कनिका आहूजा सोशल मीडिया आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली, अध्यक्षता कर रहे मनोज शर्मा, संरक्षक अनिल जैन, संयोजक जयकिशन एकलव्य, निशिराज जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रताप वर्मा, अजयपाल राजपूत, अजीत सिंह नरवरिया आदि ने ये सम्मान प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन जयकिशन एकलव्य ने किया। कार्यक्रम में रामनरेश आरोही, देवकांत त्यागी डिजिटल क्रिएटर, अजीत सिंह राजपूत एवं अजयपाल राजपूत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
_____________________________________
आगरा, 19 जनवरी। संविधान गौरव अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने के लिए संविधान गौरव गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
गोष्ठी में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक जीएस धर्मेश, जिलाध्यक्ष भाजपा गिर्राज कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, अशोक पिप्पल, राजकुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 19 जनवरी। संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेन्द्र की 101वीं जयंती पर संस्कार भारती और बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह 18 जनवरी को बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय पर उत्तर प्रदेश राज्य लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग और शान्ति मांगलिक हॉस्पिटल के निदेशक सतीश मांगलिक ने किया।
इस प्रदर्शनी में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बरेली और झांसी के 218 चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए। संस्कार भारती महानगर के अध्यक्ष राजीव द्विवेदी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पूनम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो बिन्दु अवस्थी, चित्रकला विभागाध्यक्ष ने किया।
_____________________________________
आगरा, 19 जनवरी। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मंडल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुये। फेडरेशन के महासचिव आरके गौर व ओ एन डी सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टी कोशी ने फेम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र तन्ना और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये।
फेडरेशन की ओर से ट्रस्टी राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ई-कॉमर्स को उदयोग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। यह नेटवर्क ई-कॉमर्स के माध्यम से सभी व्यवसायी को और हितधारको को अधिक सुलभ और समावेशी तकनीकी एकदम विधिवत तरीके से उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस एमओयू के साथ ही सभी उपभोक्ताओं को अपने विक्रेताओं के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलेगी चाहे वे किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हों। कहा जा सकता है कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) फैम के 18 राज्यों से लगभग 20 लाख से अधिक सक्रिय व्यापारियों की आवश्यकता को सम्बोधन कर सकने की क्षमता के कारण भविष्य में यह पिलप कार्ड, एमेजॉन, जोमैटो आदि प्लेटफार्म से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के माननीय सदस्य सतीश चौहान, फैम के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोबती जी, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अजय कुमार अग्रवाल, रासबिहारी अग्रवाल (मथुरा), अध्यक्ष जिला हाथरस के सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। जिला महामन्त्री बृजेश पण्डित ने बताया कि आने वाले समय में बाजार स्तर पर मीटिंग करके इस एमओयू से होने वाले फायदों को व्यापारियों से साझा करेंगें व उन्हे प्रोत्साहित करेंगे।
_____________________________________
आगरा, 19 जनवरी। ग्लैमर लाइव फिल्म्स की ओर से आठवीं काव्य धारा का आयोजन सोमवार दोपहर 2:30 बजे से होटल भावना क्लार्क्स इन में किया जा रहा है। काव्यधारा में देश के वरिष्ठ गीतकार दिनेश रघुवंशी, अनिल अग्रवंशी, सपना सोनी, भारद्वाज अश्क, पल्लवी त्रिपाठी, विनोद पाल और ईशान देव काव्य पाठ करेंगे। अतिथियों में पूरन डाबर, साधना भार्गव, अमित सिंह, पुनीत वशिष्ठ, राजेन्द्र सचदेवा आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक सूरज तिवारी हैं।
_____________________________________
आगरा, 19 जनवरी। शहर में शिल्पग्राम के नजदीक निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम में "एआई" तकनीक पर आधारित ऑडिटोरियम बनेगा। यह जानकारी रविवार को शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति को दी गई। समिति ने इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम निर्माण का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता, वित्तीय आकलन, निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की गई।
पिछले दिनों पर्यटन मंत्री व आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने भी शिवाजी म्यूजियम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने इस म्यूजियम का काम आगामी नवंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए थे।
प्रभारी मंत्री ने इसके लिए शासन स्तर से एक कमेटी भी गठित की थी। इसी समिति के सदस्यों ने रविवार को इसका निरीक्षण किया।
निरीक्षण में बताया गया कि ताजमहल के पास निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम तीन मंजिल का होगा। इस दौरान डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, उच्च स्तरीय समिति के सदस्य पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियन्ता (भवन) सीपी गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर अधीक्षण अभियन्ता, अधीक्षण अभियंता प्रवीन बांगड़ी, अधिशासी अभियंता चन्द्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री अनुश्रवण विधायी प्रकोष्ठ, लोक निर्माण विभाग, प्रबन्ध निदेशक उप्र. राजकीय निर्माण निगम लि एवं निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments