कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं मारी गई सर्राफ को गोली? सामने आ रहा एक महिला के भाई का नाम
आगरा, 19 जनवरी। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर निवासी और सर्राफा कारोबारी आनंद वर्मा को गोली मारे जाने के पीछे प्रेम संबंध से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
घायल कारोबारी को उपचार के लिए दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है। आनंद वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा सर्राफे का काम करते हैं। रविवार की शाम वह अपनी स्कूटी से मेहताब बाग की तरफ जा रहे थे। अचानक पीछे से आए व्यक्ति ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह नीचे गिर पड़े।
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल पहुँचाया जहां से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली आनंद वर्मा के दाएं कंधे की तरफ लगी। प्रथम दृष्टया मामला महिला के विवाद का निकला है। बताया जा रहा है कि महिला के भाई ने उसे गोली मारी है। वह पुरा गोवर्धन का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल ने एक बयान में सर्राफा व्यवसाई आनंद वर्मा को गोली मारे जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं। पुलिस क्षेत्रीय स्तर पर अपना मुखबिर तंत्र मजबूत नहीं करती है, क्षेत्र के लोगों के साथ समय-समय पर बैठक नहीं करती है, पेट्रोलिंग के नाम की चीज कोई रही नहीं गई है, सिर्फ उगाही हो रही है। ऐसी घटनाओं के लिए संबंधित थाना और संबंधित पुलिस चौकी के अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए और इस घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments