Agra News: खबरें आगरा की......

धरनारत किसानों की योगी से मुलाकात, कही आंदोलनकारियों के हित की बात
आगरा, 06 जनवरी। जमीन वापस लौटाने की मांग को लेकर इनर रिंग रोड के पास धरने पर बैठे किसानों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सकारात्मक संवाद किया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने किसानों से लखनऊ में मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसानों की जमीन लौटाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कानूनी या तकनीकी कारणों से जमीन वापस नहीं हो पाई तो किसानों को इतना अच्छा मुआवजा दिया जाएगा कि वे खुशी-खुशी अपनी जमीन सरकार को दे देंगे।
इस मुलाकात में क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह का भी अहम योगदान रहा। विधायक ने किसान नेताओं कपूर चंद सिकरवार, प्रदीप शर्मा, नत्थू काका, और उपेंद्र सिंह सिकरवार का मुख्यमंत्री से परिचय कराया।
____________________________________
कॉलोनी बसाने के लिए काट दिए पेड़!
आगरा, 06 जनवरी। खेरागढ़-सैंया मार्ग स्थित अयेला में ग्रामीणों ने बिल्डर ने कॉलोनी बसाने के लिए छह से अधिक पेड़ काट डालने का आरोप लगाया है। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि बीते रोज सुबह वे जब खेतों पर पहुंचे, तो वहां उन्हें कॉलोनी के लिए समतल की जा रही भूमि पर पेड़ कटे मिले। निर्माण सामग्री पड़ी थी। किसानों ने हंगामा किया। एसडीएम खेरागढ़, पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई। किसानों ने बताया कि जिस खेत को कॉलोनी की प्लॉटिंग के लिए समतल किया जा रहा है। उसकी मेड़ पर 50 साल पुराने छह से अधिक पेड़ थे। जिन्हें बिल्डर ने काट डाला। सूचना पर पुलिस व वन विभाग के रेंजर पहुंचे। काटे व उखाड़े गए पेड़ों का कब्जे में लेकर उनकी पैमाइश की गई। एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय वन अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि काटे गए पेड़ों को कब्जे में लिया है। केस दर्ज कराया जाएगा।
____________________________________
176 बोतल अंग्रेजी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
आगरा, 06 जनवरी। थाना सदर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 176 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 2.40 लाख रुपये बताई गई है। 
एसीपी सदर विनायक भौसले ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा गुड़गांव से तस्करी कर शराब की बोतलें लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ग्वालियर रोड साई बाबा मन्दिर के पास कार को रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर हरियाणा मार्का की 176 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब तस्करी कर लाने वाले युवक ने अपना नाम पवन निवासी बागपत बताया। उसने बताया कि वो हरियाण से शराब लाकर बनारस ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से अलग-अलग जिलों में तीन मुकदमे दर्ज है। सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
____________________________________
57वें राज्य शिक्षक सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण
आगरा, 06 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय 57वां राज्य सम्मेलन 7, 8 एवं 9 जनवरी को यहां मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार की सुबह करेंगे। सम्मेलन प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी संयोजकों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की निर्देश दिए।
सम्मेलन में उत्तम कुमार शर्मा, जगबीर किशोर जैन, इंद्रासन सिंह, नरेंद्र वर्मा, प्रमोद मिश्रा, अजय शर्मा डॉक्टर तरुण शर्मा डॉ विशाल आनंद प्रवीण शर्मा जितेंद्र शर्मा डॉ आलोक जैन संदीप परिहार सुधीर सिंह सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहेंगे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments