Agra News: खबरें आगरा की.....

कैंटर में बुरी तरह लदे पशुओं को गौरक्षकों ने मुक्त कराया 
आगरा, 15 जनवरी। थाना शमशाबाद क्षेत्र के आगरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आई कैंटर गाड़ी को गोरक्षों ने पकड़ लिया। कैंटर में बुरी तरह पशुओं को ले जाया जा रहा था। सूचना पर थाना शमसाबाद पुलिस पहुंची। कैंटर में सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया गया। चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैंटर मंगलवार की रात्रि करीब नाै बजे डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर आई थी। यहां गोरक्षक मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए खड़े हुए थे। 
कैंटर से आवाज आने पर उन्होंने कैंटर में झांक कर देखा तो कैंटर पर बैठे लोग भागने लगे। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 
______________________________________
सर्दी से अकड़ गया युवक का शरीर, इलाज जारी 
आगरा, 15 जनवरी। बाह थाना क्षेत्र के कस्बा जरार में सर्दी से शरीर इतना अकड़ गया कि एक युवक बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और वह हादसे का शिकार हो गया। युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा कृष्णा होटल के पास हुआ। हरिओम नामक युवक सुबह-सुबह बाइक से अपने खेतों पर गया हुआ था। सुबह के वक्त घना कोहरा था। कड़ाके की ठंड थी। युवक कुछ समय खेतों पर रुका और फिर घर लौटने लगा। लौटते समय ठंड के कारण इस युवक का शरीर ठंड से अकड़ने लगा। कस्बा जरार में अचानक इस युवक का अपनी बाइक पर कंट्रोल नहीं रहा। बाइक गिरी और वह चुटैल हो गया। पास के लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और युवक को सीएचसी पर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
______________________________________
शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरित
आगरा, 15 जनवरी। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे चतुर्थ शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। टूर्नामेंट में 30 विद्यालयों के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट पार्थ रावत रहे। 
मुख्य अतिथि मोहन खंडेलवाल ने पुरस्कार वितरित किए। डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शलभ गुप्ता तथा श्याम बंसल मौजूद रहे।
______________________________________
होटल क्वीन पैलेस के बेसमेंट में आग
आगरा, 15 जनवरी। थाना ताजगंज की बसई चौकी क्षेत्र में स्थित होटल क्वीन पैलेस के बेसमेंट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, होटल में ठहरे पर्यटकों को आग के धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
बताया जा रहा है कि उस समय होटल में लगभग 10 पर्यटक रुके हुए थे। सभी टूरिस्ट को होटल से बाहर निकाला गया। लगभग एक घंटे बाद आगू पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। होटल घनी आबादी में है। आसपास घर बने हुए हैं। आग का धुआं इतना ज्यादा था कि आसपास के घरों के लोग भी सड़क पर निकल आए। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments