डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, एसओ और एसीपी के माफी मांगने पर भी नहीं झुके, अभद्रता करने वालों को सामने लाने की मांग

आगरा, 31 जनवरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की जिला शाखा से जुड़े चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर आईएमए भवन पर आयोजित हुई बैठक में हड़ताल का ऐलान किया गया और इसी के साथ डॉक्टरों ने निजी क्लीनिक और अस्पताल बंद कर दिए। बैठक में सिकंदरा थाना इंचार्ज नीरज शर्मा और एसीपी आदित्य ने सभी डॉक्टर्स से गुरुवार को हुई घटना के लिए माफी भी मांगी, लेकिन डॉक्टर्स का कहना था कि जिस पुलिस वाले और महिला ने अभद्रता की, वो माफी मांगने के लिए आएं। एसीपी ने 24 घंटे का समय मांगा है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नगाइच के अनुसार डॉ. अविनाश सिंह को थप्पड़ मारने और हवालात में बंद करने के आरोपी पुलिसकर्मियों को शुक्रवार शाम चार बजे तक निलंबित करने की मांग की गई थी। दोपहर दो बजे आईएमए भवन पर बैठक भी हुई। यहां थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर भी पहुंचे, उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन आईएमए सहमत नहीं हुई। शाम चार बजे तक पुलिसकर्मियों को निलंबित न करने पर आईएमए डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी। निजी अस्पतालों और क्लीनिकों पर मरीजों को देखना बंद कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बैठक में पहले सिकंदरा थाना इंचार्ज नीरज कुमार शर्मा ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुआ है, उसके लिए मैं पूरे थाने की तरफ से माफी मांगता हूं। लेकिन डॉक्टर्स नहीं माने। उन्होंने कहा कि जिस महिला के कारण यह घटना हुई है, वो कहां है। उसके खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है। जिस पुलिस वाले ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा, उस पर क्या कार्रवाई होगी। इस पर नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि बड़ों को माफी देनी चाहिए। इस बात पर सभी डॉक्टर्स उखड़ गए। बैठक में कोई हल न निकलने पर एसीपी आदित्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर का भी पक्ष सुनना चाहते हैं। इस पर सभी डॉक्टर्स गुस्सा हो गए। डॉ. मुनीश्वर गुप्ता ने कहा कि आप कितनी बार पक्ष सुनेंगे। 24 घंटे में भी आपको हमारा पक्ष नहीं समझ आया है। आप यह बताएं कि कार्रवाई क्या करेंगे। बहुत देर तक डॉक्टर्स एसीपी आदित्य से असहमति जताते रहे। एसीपी ने भी माफी मांगी। लेकिन डॉक्टर्स नहीं माने। एसीपी ने 24 घंटे की मोहलत मांगी है। 24 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित का कहना है कि पूरा थाना सस्पेंड किया जाए। इसके बाद ही हड़ताल खत्म होगा। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने कहा कि लगभग दो हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। कोई इमरजेंसी केस भी नहीं देखा जाएगा। ओपीडी आदि सब बंद रहेंगे। सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिमपुरी के निवासी यूरोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश सिंह गुरुवार की सुबह घर से सिकंदरा स्थित हॉस्पिटल के लिए थार गाड़ी से जा रहे थे, कारगिल तिराहे के पास उनकी कार आगे चल रही क्रेटा से टकरा गई। क्रेटा कार में मथुरा में पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी थीं। बताया गया है कि वह फिरोजाबाद के कॉलेज में शिक्षिका हैं। टक्कर के बाद विवाद बढ़ता चला गया। डॉ. अविनाश का कहना है कि महिला ने तुरंत अपने पति को फोन किया और उनके पति ने थाना सिकंदरा में फोन कर कार्यवाही की बात कही। जिसके बाद थाना सिकंदरा पर डॉ. अविनाश की थार पुलिस ने रोक ली। थाने के पास रोकने के बाद उन्हें थप्पड़ा मारा गया और हवालात में बंद कर दिया गया, आईएमए के पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
दूसरी ओर शिक्षिका का कहना है कि उनकी कार ड्राइवर सोहनलाल चला रहे थे, कारगिल पेट्रोल पंप तिराहे के पास जाम लगा था इसी दौरान पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी गई। ड्राइवर ने कार चला रहे युवक को रुकने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज कर दी। वे भी कार से उतरीं तो उनके साथ भी गाली-गलौज की। इसके बाद कार ने थाना सिकंदरा के पास भी कई गाड़ी में टक्कर मार दी, पुलिस ने पकड़ लिया। शिक्षिका ने भी थाने में तहरीर दी है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments