अछनेरा के गांव में स्कूल का गेट गिरा, पांच बच्चे दबे

आगरा, 31 जनवरी। विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर में स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार की सुबह लोहे का गेट गिरने से पांच बच्चे उसके नीचे दबकर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसे के समय बच्चे गेट के निकट खेल रहे थे। अचानक हादसा होने से विद्यालय में हड़कम्प मच गया। निकट से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को गेट के नीचे से निकाला। 
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की इमारत जर्जर है। गेट के निकट सब्जियां उगाईं जाती हैं। गेट भी लंबे समय से गिरासू हालत में था। शुक्रवार को हुए हादसे में एक बच्चे का पैर टूट गया है, तो एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। तीन अन्य भी घायल हैं।
इस हादसे के बाद अध्यापकों पर बच्चों की किसी प्रकार की मदद न करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वे इस स्कूल में अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments