एएसआई ने महिला को लौटाया खोया मोबाइल फोन
आगरा, 11 जनवरी। ताजमहल पर तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने शनिवार को एक महिला पर्यटक का खोया मोबाइल फोन लौटाकर उसके चेहरे पर खुशी ला दी।
नवीना नामक यह महिला अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के चिंतामणि से ताजमहल देखने आई थी। इस दौरान उसने गोदी के बच्चों की माताओं के लिए परिसर में बने बेबी केयर रूम का भी उपयोग किया। इसी रूम में वह अपना मोबाइल फोन भूलकर बाहर निकल गई। कुछ देर बाद उसे मोबाइल फोन खोने का अहसास हुआ तो महिला ने चारों ओर उसकी तलाश की।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments