गेमिंग एप के जरिए करोड़ों का लेन-देन, सीधे-सादे लोगों के खाते खुलवाकर खुद करते थे इस्तेमाल

आगरा, 11 जनवरी। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो सीधे-सादे लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें गेमिंग एप के जरिए मिलने वाली धनराशि को जमा कराने में उपयोग करता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्ता सर्किल के एसीपी हेमंत कुमार ने मीडिया के समक्ष इस गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक आनलाइन संचालित गेमिंग एप के माध्यम से ठगी कर रहे थे। एप चीन की है। आगरा का ऋषि इस गेमिंग एप के सम्पर्क में आया और एप चलाने वाली कंपनी के कहने पर ऋषि व उसके साथियों ने तमाम सीधे-साधे लोगों के बैंक एकाउंट की डिटेल कंपनी तक पहुंचा दी।
इसके बाद इन खातों में गेमिंग एप के जरिए आने वाली धनराशि जमा होने लगी। करोड़ों का लेन-देन होने लगा। जिन लोगों के खातों का इस काम में उपयोग किया जा रहा था, उन्हें भी कुछ पैसे दे दिए जाते थे। इसकी वजह से वे भी अपना मुंह बंद रखे थे। पुलिस ने एक ऐसे बैंक खाता भी पकड़ा, जिसमें एक ही दिन में पांच-छह घंटे के अंदर 84 लाख की रकम आई थी। पुलिस पकड़े गए युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments