एत्माद्दौला की घनी बस्ती में गुब्बारों का गैस सिलेंडर फटा, तीन घायल
आगरा, 12 जनवरी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार की सुबह गुब्बारों के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना तेज था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। पूरी घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा अग्रसेनपुरम की घनी बस्ती में सुबह करीब ग्यारह बजे हुआ। धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारण सिलेंडर साइकिल से उछलकर काफी दूर जा गिरा। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि गुब्बारे वाले ने साइकिल खड़ी की। इसके बाद वह सिलेंडर पर पानी डालने लगा। पानी डालते ही तेज धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। सिलेंडर वाला आदमी लहूलुहान पड़ा था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुब्बारे वाले व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments