पुलिस चौकी से ट्रक चोरी! रातोंरात पीछा कर बरामद किया, दो अभियुक्त भी दबोचे
आगरा, 11 जनवरी। जिले में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब पुलिस चौकी में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना जगनेर के अंतर्गत सरेंधी पुलिस चौकी से ग्रेनाइट पत्थरों से लदा ट्रक चोरी हो गया। इसे खनन अधिकारी ने सीज करने के बाद यहां पर खड़ा कराया था। हालांकि यह ट्रक पुलिस ने रातोंरात बरामद कर लिया और इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।
आमतौर पर अपराधियों के पकड़े जाने पर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देने वाली पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे रही। क्योंकि अपराधियों के बारे में बताने के दौरान यह भी बताना होगा कि यह ट्रक पुलिस चौकी से चोरी हुआ था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खनन अधिकारी सुशील वर्मा द्वारा विगत सात जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक खनन परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। उन्होंने इस ट्रक सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया था। अगले दिन आठ जनवरी को सरेंधी चौकी से यह ट्रक चोरी हो गया। इससे सरेंधी पुलिस चौकी ही नहीं, जगनेर थाने में भी खलबली थी। पुलिस ने ट्रक चोरी होने की खबर दबा दी।
ट्रक चोरी होने के मामले में जगनेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सात जनवरी को सुशील वर्मा खनन अधिकारी के द्वारा एक ट्रक पकड़ा गया था। इसे उन्होंने सरैंधी चौकी पर लाकर खड़ा कराया गया था। यह जीडी में भी दाखिल है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को मय पत्थर के चोरी कर लिया गया।
पुलिस को पता चला कि ट्रक को भरतपुर की तरफ कुछ लोग लेकर गए हैं। इस पर जगनेर पुलिस ने पीछा कर चोरी गए ट्रक को बरामद कर लिया। इस बारे में पूछे जाने पर डीसीपी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि सरैंधी चौकी से ट्रक चोरी हो गया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बरामद कर लिया है और दो चोरों को भी पकड़ा। उन्हें जेल भेज दिया गया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments