मण्डलायुक्त ने पूछा- सिकंदरा में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए क्या कार्रवाई की गई? मंडलीय उद्योगबंधु की बैठक में उठे कई मुद्दे

आगरा, 03 जनवरी। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त सभागार में हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उद्यमियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा। मंडलायुक्त ने सभी शीघ्र निदान के निर्देश दिए।
बैठक में कहा गया कि प्रस्तावित निवेश के लिए लगभग 1209 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं जिसमें से 541 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के लिए तैयार हैं। निर्देश दिए गये कि आगामी 15 दिनों में सभी हस्ताक्षरित हुए एमओयू को फाइनल कराने का प्रयास किया जाए।
मंडलायुक्त ने जानना चाहा कि यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान हेतु क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने एनएचएआई और एडीए को संयुक्त रूप से पुनः निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट और निराकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। 
हरीपर्वत से सेंट जोन्स चैराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण में अवगत कराया गया कि एमजी रो पर प्रस्तावित मेट्रो की कार्ययोजना का परीक्षण करने के उपरांत ही सड़क चौड़ीकरण का कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 
नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण एवं टैक्स को लेकर पृथक से बैठक किए जाने के बावजूद कोई निराकरण नहीं हुआ जिसके बाद महोदया ने नगर निगम अधिकारियों को तीनों औद्योगिक क्षेत्रों की अलग-अलग बैठक करने एवं व्यापारियों की समस्त समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। फाउण्ड्री नगर में पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन पर यूपीसीडा को सौन्दर्यीकरण हेतु कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में नगर निगम द्वारा कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है, सदन से स्वीकृत होने के उपरांत कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मंडल के अन्य जिलों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति प्रस्तुत की।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments