Agra News: खबरें आगरा की....

5 को गुरु मर्यादा एवं शान ओ शौकत से निकलेगा नगर कीर्तन
आगरा, 03 जनवरी। सरबस दानी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश परब से पूर्व 5 जनवरी को नगर कीर्तन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान के तत्वावधान में गुरुद्वारा माईथान से गुरुद्वारा बालूगंज तक पांच प्यारों की अगुवाई में एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में निकाला जाएगा।
यह जानकारी शुक्रवार को गुरुद्वारा माईथान में प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन में प्रधान कंवल दीप सिंह ने दी। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में आगरा के 29 गुरुद्वारो के अतिरिक्त आस पास के फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भरतपुर, टूंडला, अलीगढ़ एवं मथुरा से कीर्तन जत्थे आएंगे। नगर कीर्तन के प्रारंभता की अरदास संत बाबा प्रीतम सिंह करेंगे।
चेयरमैन परमात्मा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नगर कीर्तन मार्ग पर विशाल तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही पूरे मार्ग खाने के स्टॉल लगेंगे।
जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदौरिया ने बताया कि हर बार की तरह संत सिपाही रणजीत अखाड़ा आकर्षण केंद्र रहेगा। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि 21 घोड़े और पंजाब से विशेष रूप बुलाया गया बैग पाइपर बैंड समेत 2 बैंड इसकी शोभा और बढ़ाएंगे।
गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल एवं महामंत्री राजेंद्र सिंह मिट्ठू ने बताया कि बालूगंज गुरुद्वारे पर नगर कीर्तन की अगवानी के लिए बेनी सिंह स्कूल से गुरुद्वारा तक दोनों तरफ भव्य सजावट की जाएगी। भव्य आतिश बाजी की जाएगी एवं 4 जनवरी को शाम 7 बजे से 9 बजे तक गुरुद्वारा बालूगंज में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
_______________________________________
गाँधीवादी कृष्ण चंद्र सहाय का करेंगे स्मरण
आगरा, 03 जनवरी। चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित, वरिष्ठ गाँधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण चन्द्र सहाय की पांचवीं पुण्यतिथि पर 05 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस में स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर वरिष्ठ गांधीवादी दीनानाथ तिवारी को 'कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान' से विभूषित करने के साथ-साथ दो मतदाताओं को 'कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति लोकतंत्र रक्षक सम्मान' से विभूषित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. आर. एस. पारिक करेंगे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद रामजीलाल सुमन, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री एवं शिक्षाविद कुसुम चतुर्वेदी होंगी।
_______________________________________
संघ को सौंपे 4200 थैले और थाली, महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम
आगरा, 03 जनवरी। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक थैला और एक थाली मुहिम को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, रेनबो आईवीएफ, स्मृति संस्था, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी और सेकंड चांस स्टोर ने आगे बढ़ाया है। शुक्रवार को 2100 थैले और इतनी ही थाली संघ के विभाग प्रचारक को भेंट किए।
संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने बताया कि महाकुंभ में पत्ते, थर्माकोल और प्लास्टिक के कप-प्लेट, गिलास व थालियों का बड़े पैमाने पर उपयोग रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है। प्रांत संयोजिका, महिला समन्वयक रेणुका डंग ने कहा कि महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी डाॅ नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। संचालन अशोक चाैबे ने किया। संयोजक राघवेंद्र ने सभी का आभार जताया।
मुहिम में डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा, डाॅक्टर निहारिका मल्होत्रा, डाॅक्टर केशव मल्होत्रा समेत अनेक लोगों ने सहयोग किया।
_______________________________________
नवजात कन्याओं के परिवारों को किट प्रदान की
आगरा, 03 जनवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज के हाल में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह में जन्मी कन्याओं के परिवार वालों को किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेटियों के जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया, एक पहला स्वयंसेवी संस्था की बालिकाओं द्वारा नाटक का मंचन किया गया, इसके उपरांत 17 बालिकाओं को सील प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, आकांक्षा समिति की सचिव सुभाष्टनी पालीवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 
_______________________________________
हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव 
आगरा, 03 जनवरी। श्री महाशक्ति दुर्गा मंदिर रोशन विहार पार्क में भागवत का पाठ चल रहा है। शुक्रवार को चौथे दिन आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री (चित्रकूट वाले) ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कृष्ण जन्म में वासुदेव जी टोकरी में लेकर नंदलाल को लेकर आए। सभी श्रद्धालुओं द्वारा जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। 
मीडिया प्रभारी बलदेव भटनागर व अनुज शर्मा ने बताया कि इस मौके पर आगरा के उद्योगपति व समाजसेवी पूरन डाबर भी उपस्थित रहे। उन्होंने व्यास गद्दी पर पुष्प अर्पित किए और आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। 
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments