बजट में करदाताओं को राहत दें वित्त मंत्री

आगरा, 11 जनवरी। आगरा व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन एवं जीएसटी काउंसिल बोर्ड को पत्र भेजकर आगामी आम बजट में करदाताओं को राहत देने की मांग की है। 
आगरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी के अनुसार, पत्र में अनुरोध किया गया है कि 50 वर्ष से अधिक आयु वाले आयकर दाता को गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त कराया जाये और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले आयकर दाता को अपनी जीविका चलाने के लिये पेंशन दी जानी चाहिए। व्यापारी अपने कारोबार के कार्यकाल में अनेक करों को सरकार को देता है। सरकार का भी फर्ज बनता है कि उम्र के अंतिम पड़ाव में सरकार उसको जीविका के लिये पेंशन दे। पत्र में कहा गया है कि सरकार को अगर व्यापारियों से अधिक आयकर चाहिए तो उसे आयकरदाता बढ़ाने होंगे जिसके लिये आयकर की दरों को कम करना होगा। यदि 10 लाख तक की छूट के बाद अधिकतम आयकर दर 20% कर दी जाये तो व्यापारी अधिक कर देंगे। ऐसे ही सुझावों के साथ जीएसटी पंजीकृत व्यापारीयों को कें लिये नोमिनी की मांग रखी गयी हैं।
मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी के अनुसार मांग करने वालों में त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, अशोक मंगवानी, कन्हैया लाल राठौड़, जयप्रकाश अग्रवाल, रमनलाल गोयल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, योगेश रखवानी, अशोक लालवानी, दिलीप खूबचंदानी आदि पदाधिकारी शामिल हैं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments