केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने महाकुंभ में आवश्यक वस्तुएं वितरित की
आगरा, 22 जनवरी। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने महाकुंभ प्रयागराज में साधुओं को एवम गुरुकुल में आवश्यक वस्तुएं वितरित की। सनातन संस्कृति के प्रचार और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगठन के महासचिव रवि कुमार के. की प्रेरणा से कैनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की आगरा एवं लखनऊ इकाई ने संयुक्त रूप से महाकुंभ मेले के दौरान श्री बाघम्बरी गद्दी, भारद्वाज पुरम में स्थित गुरुकुल में विद्यार्थियों के लिए तथा गौशाला के लिये राशन एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। उक्त गुरुकुल में 150 से अधिक विद्यार्थी नि:शुल्क अध्ययन करते हैं साथ ही वहां एक गौशाला भी है जिसमें 200 से अधिक गायों की सेवा की जाती है। इसके साथ ही लेटे हनुमान जी के मंदिर के समीप साधुओं को कम्बल वितरित किये। इस मंदिर के द्वारा महाकुम्भ में आयोजित किए जाने वाले भण्डारे में सहयोग करने के उद्देश्य से खाद्यान्न सामग्री किट का भी दान किया गया। सीबीओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय सिंह एवं संगठन महासचिव अंकित सहगल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देने हेतु भी एक पहल है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सनातन संस्कृति भारतीय समाज की जड़ है, और इसे संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों में भाग लेना हमारा कर्तव्य है। वितरित वस्तुओं में खाद्य सामग्री, दवाइयां, और दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जो के साधु-संतों और भक्तों के लिए उपयोगी होंगी। श्री बाघम्बरी गद्दी के संयोजक श्री हरिओम गिरि जी ने इस उदारता के लिए एसोसिएशन का आभार प्रकट किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगम में डुबकी भी लगाई। सीबीओए के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष कुमार, विवेक सोनकर, विक्रम सिंह, कुँवर सौरभ सिंह समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments