लोहामंडी-जयपुर हाउस मार्ग तीन दिन के लिए बंद

आगरा, 22 जनवरी। शहर की व्यस्तम लोहामंडी-जयपुर हाउस सड़क को आज बुधवार से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हुई। मुख्य सड़क बंद होने पर लोग गलियों से होकर निकलने लगे और गलियों में भी जाम लग गया। 
बता दें कि लोहामंडी थाने के बराबर 65 वर्ष पुरानी पुलिया का चौड़ीकरण होने के कारण यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। लोहामंडी थाना और चौराहा के पास बैरियर लगा दिया गया है। 
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि चौराहों को आदर्श बनाने के लिए योजना के तहत रोड इंजीनियरिंग में बदलाव किया जा रहा है। इसमें लोहामंडी-जयपुर हाउस की पुलिया भी शामिल है। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तीन दिन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके बाद दोपहिया वाहन निकल सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि पुलिया चौड़ीकरण के साथ ही सड़क किनारे बनी दुकानों के सामने नाली का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिया चौड़ीकरण के दौरान लोहामंडी चौराहे पर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। पुलिया चौड़ीकरण को देखते हुए बारह स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments