शीघ्र शुरू होगा शास्त्रीपुरम का सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी केंद्र, सांसद राजकुमार चाहर ने निरीक्षण कर परखी सुविधाएं

आगरा, 22 जनवरी। फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि शास्त्रीपुरम-बिचपुरी मार्ग पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पावर्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केंद्र की शीघ्र शुरुआत हो जायेगी। जल्द ही केंद्रीय आईटी एंड टेक्नोलॉजी मंत्री अश्वनी वैष्णव या राज्य मंत्री जतिन प्रसाद द्वारा इसका उदघाटन किया जाएगा।
सांसद चाहर ने बुधवार को इस केंद्र का दौरा किया और यहां अब तक हो चुके निर्माण व अन्य तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी भी उनके साथ थे। सांसद ने एसटीपीआई केंद्र के तकनीकी प्रभारी नेमीचंद से यहां व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।
चाहर ने बताया कि इस केंद्र में स्टार्टअप के कार्यालय होंगे। जो नौजवान नए स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, उनको बैठने का स्थान दिया जाएगा, सरकार उन्हें प्रोत्साहित करेगी। ये कार्यालय संयुक्त रूप से या फिर अलग-अलग भी होंगे। इसके अंतर्गत जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कंसलटेंसी सर्विसेज, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया आदि विभागों का सहयोग रहेगा। सरकार का प्रयास है कि नौजवान नौकरी करने वाला ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला भी बने।
सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उनके संसदीय क्षेत्र फतेहपुरसीकरी में शास्त्रीपुरम-बिचपुरी मार्ग पर एसटीपीआई केंद्र बनकर तैयार है। बहुत ही जल्दी इसका उदघाटन होने के बाद इंजीनियरिंग या अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़े इंजीनियरों को आगे प्लेटफार्म मिल सकेगा और केंद्र की योजनाओं का व्यापक स्तर से लाभ मिलेगा।
सांसद के निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर सुजान सिंह राजवीर सिंह और गौरव सोलंकी, संजू आदि भी साथ थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments