गणपतिधाम के फ्लैट में डॉग रखने पर विवाद, महिला ने लगाया घर में घुसकर अभद्रता का आरोप

आगरा, 22 जनवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में डॉग को रखने पर विवाद हो गया है। अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोग डॉग को रखे जाने का विरोध कर रहे हैं। फ्लैट में रहने वाली महिला ने चार नामजद सहित सात के खिलाफ घर में घुस कर अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदरा में कामायनी हॉस्पिटल के पास गणिपति धाम की रहने वाली आदेश कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि बुधवार सुबह 10.30 बजे अपने फ्लैट से लेब्राडोर डॉग को लेकर निकली, अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने कहा कि डॉग यहां नहीं रहेगा। इसे लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग उनके फ्लैट में घुस गए और अभद्रता की।
आदेश कुमारी की तहरीर पर गणिपति अपार्टमेंट में रहने वाले चार नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सिकंदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments