डा सरोज भार्गव को मिलेगा राज्य ललित कला अकादमी का पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान

आगरा, 23 जनवरी। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या एवं ललित कला संस्थान की पूर्व निदेशक डा सरोज भार्गव को राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रदेश सरकार का पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान-2025 देने की घोषणा की गई है। यह जानकारी संस्कार भारती, ब्रज प्रान्त के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष, नन्द नन्दन गर्ग ने दी। डा सरोज भार्गव संस्कार भारती की प्रांतीय कला संरक्षक भी हैं।
गर्ग के अनुसार डॉ भार्गव को यह सम्मान 26 जनवरी को राज्यपाल द्वारा लखनऊ स्थित राजभवन में प्रदान किया जाएगा। 
डा सरोज भार्गव को सम्मान मिलने की घोषणा होने पर संस्कार भारती के नन्द नन्दन गर्ग, डा मनोज कुमार पचौरी, राजीव द्विवेदी, प्रेमचन्द अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, नीनू गर्ग, नीरज अग्रवाल, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, प्रखर अवस्थी, प्रदीप कुमार वर्मा आदि ने उनके निवास पर पहुंच कर उनका सम्मान किया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments