बटेश्वर में लगेगी अटलजी की 65 फीट ऊँची प्रतिमा- चाहर

आगरा, 23 जनवरी। फतेहपुर सीकरी के सांसद भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने गुरुवार को बताया कि बाह विधानसभा क्षेत्र के गांव बटेश्वर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।चाहर ने कहा कि बटेश्वर धार्मिक पवित्र स्थल होने के साथ ही स्व. वाजपेयी की जन्मस्थली है। सरकार ने यहां वाजपेयी की 65 से 70 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। 
सांसद चाहर ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी के जन्म स्थान बटेश्वर में उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित हो। पिछले दिनों उन्हें पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्रालय का सदस्य बनाया गया, तब केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से बात कर विशाल प्रतिमा की माँग की थी। प्रदेश सरकार के मंत्री ने भी अटल जी की प्रतिमा के लिए सहमति जताई। 
सांसद चाहर ने कहा कि पिछले दिनों बटेश्वर के विकास के लिए उनके प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। चाहर ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि जो सपना उन्होंने बटेश्वर को पर्यटन नगरी बनाने का देखा था और उसके लिए प्रयास किए थे, वो पूरा हो रहा है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की वरीयता में अब बटेश्वर रहेगा। दुनिया में बटेश्वर की पहचान होगी और पर्यटन को पंख लगेंगे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments