“चक्रव्यूह” का मंचन कल रविवार को, श्रीकृष्ण की भूमिका में होंगे "महाभारत" के सुप्रसिद्ध कलाकार नितिश भारद्वाज
आगरा, 04 जनवरी। आस्था, संस्कार और कला की त्रिवेणी का संगम बनने जा रहे महानाट्य “चक्रव्यूह” के लिए शनिवार को आमंत्रण पत्र का विमोचन आयोजन स्थल सूरसदन पर किया गया।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा कुंज, चण्डीघाट, हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों एवं अन्य सेवा प्रकल्पों को समर्पित संस्था है। संस्था से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, संघ से सह सरकार्यवाहक डॉ कृष्ण गोपाल सहित देश के तमाम नामचीन राजनैतिक एवं सामाजिक व्यक्तित्व जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम संयोजक सीए संजीव माहेश्वरी ने बताया कि महानाट्य चक्रव्यूह के माध्यम से "जीवन एक चक्रव्यूह है, सद्कर्मों से ही इसे तोड़ा जा सकता है," का संदेश दिया जाएगा। महानाट्य अतुल सत्य कौशिक द्वारा लिखित एवं निर्देशित है।
स्वागत मंत्री अभिनव मौर्या ने शहरवासियों से इस कालजयी महानाट्य का दर्शक बनने का आमंत्रण दिया।
सह संयोजक ललित शर्मा ने बताया कि सूरसदन प्रेक्षागृह में दोपहर 3 बजे से महानाट्य “चक्रव्यूह” का मंचन होगा। 90 के दशक में हर भारतीय के हृदय में श्रीकृष्ण की छवि को साक्षात उतारने वाले मंझे हुए अभिनेता नितिश भारद्वाज महानाट्य में उसी छवि को पुनः जीवंत करेंगे। उन्होंने बताया कि संपूर्ण नाटक में संवाद काव्यमय होंगे। संयोजक मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि चक्रव्यूह में फंसकर अभिमन्यु की मृत्यु पर आधारित नाटक कर्म, धर्म, निष्ठा एवं माता पिता के उत्तरदायित्वों जैसे विभिन्न संदेशाें पर आधारित होगा।
आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह में सोम कुमार मित्तल, शुभम नैचुरल, राघवेंद्र, निशांत प्रजापति, राहुल जोशी, मोहित सोलंकी, आलोक गर्ग, आशीष पारशर, गोविंद दुबे, विनायक मुदगल, उज्जवल चौहान, तान्या सिंह, दीप विनायक पटेल, आशीष त्यागी आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments