कोहरे ने कराए हादसे, पांच वाहन भिड़े, एक की मौत, तीन दर्जन घायल

आगरा, 04 जनवरी। आगरा-जयपुर राजमार्ग पर किरावली क्षेत्र में भीषण कोहरे की वजह से शनिवार देर रात एक के बाद एक तीन वाहन टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में बैठे करीब तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके अलावा 
यह हादसा रात्रि करीब एक बजे हुआ। बताया जा रहा है कि आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के पास ट्रेलर में यात्रियों से भरी बस जा घुसी। इसी बीच पीछे से आ रही मैक्स गाड़ी ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। वाहनों के टकराते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी किरावली, बिचपुरी और एस एन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। तीन दर्जन घायलों में से करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
मैक्स गाड़ी में बैठे दो लोग और बस में बैठे चार लोगों की स्थिति ज्यादा खराब है। जानकारों ने बताया कि छह लोगों को बस की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने वाहनों को क्रेन से अलग हटवाया। वहीं इसके बाद करीब सुबह नौ बजे दो वाहन और आपस में टकरा गए। उसमें भी दो लोग गंभीर घायल हो गए।
बताया जा रहा है आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए। इसके पीछे चल रही बस भिड़ गई। वहीं पीछे आ रही मैक्स भी टकरा गई। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है। बस गुजरात से आई थी। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments