महिला ने बदमाशों से लुटवा दिया फाइनेंस कर्मी!
आगरा, 12 जनवरी। थाना खंदौली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जिसने बदमाशों से मुखबिरी कर फाइनेंस कर्मी को लूटा दिया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खंदौली के मलूपुर रोड पर विगत 20 दिसंबर को फाइनेंसकर्मी जहांगीरपुर थाना कुम्हेर भरतपुर निवासी मोहन सिंह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। बाइक सवार बदमाशों ने सत्तर हजार रुपये लूटे थे। एक हफ्ते बाद विगत 27 दिसंबर को पुलिस ने मुठभेड़ में सादाबाद के हाथरस निवासी दीपक, पुष्पेंद्र और संतोष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खंदौली के मलूपुर में रहने वाली महिला साधना पत्नी कोमल सिंह का नाम सामने आया था।
पुलिस के अनुसार, इसी महिला ने बदमाशों को फोन कर बुलाया था। पुलिस ने महिला से 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। महिला गांव में समूह चलाती है। फाइनेंसकर्मी मोहन सिंह सहित दो लोग उसके घर पर कलेक्शन करने आए थे। सूचना उसने बदमाश संतोष को दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद संतोष ने उसे इसके एवज में 20 हजार रुपये दिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला संतोष को पहले से जानती थी। आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments