Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 12 जनवरी। महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जयंती पर एनसीसी आर्मी द्वारा आगरा कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न घटनाओं का मंचन कर उपस्थितजनों को उनके विचारों को अंगीकृत करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर आरके सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार भारतीयता को पुनर्स्थापित करते हैं। वर्तमान परिवेश में उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद को अजातशत्रु बताया। कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट भावना एवं जाह्नवी सिसोदिया ने तथा आभार एसयूओ संजना ने किया। इस अवसर पर यूओ लवकुश, मनोज, यामिनी, प्रिया, अरुण, राहुल देशवार, आरती राणा, रोहित कर्दम, आर्यन पचौरी आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 12 जनवरी। सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अध्यक्ष पद के लिए राकेश अग्रवाल, महामंत्री अंकित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
अग्रसेन भवन, लोहामंडी स्थित पुष्पांजलि सभागार में रविवार को चुनाव प्रक्रिया से पूर्व ही आपसी सहमति से सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा चुनाव अधिकारियों द्वारा की गयी। संरक्षक विनोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अखिल बंसल, चुनाव समिति के एड. दिनेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रीनेश मित्तल ने अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पदों पर राकेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और जितेंद्र अग्रवाल के नामों की घाेषणा की।
_______________________________________
आगरा, 12 जनवरी। सरबंस दानी गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व पर केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कीर्तन दरबार हुआ। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये रागी जत्थे ने कीर्तन किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा माई थान के हजूरी रागी ब्रिजेन्द्र पाल सिंह ने गुरुबाणी का गायन किया। ओंकार सिंह हेड प्रचारक ने गुरु गोविंद सिंह के जन्म के बारे में प्रकाश डाला।
ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने अरदास की। इस अवसर पर नगर कीर्तन में सहयोग करने वाले गुरुद्वारे एवं प्रशासनिक अधिकारियों और गुरुद्वारा गुरु के ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह को सम्मानित किया।
कीर्तन दरबार मे प्रधान कंवल दीप सिंह, परमात्मा सिंह, बंटी ग्रोवर, परमात्मा सिंह, अरजिन्दर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 12 जनवरी। जय झूलेलाल सेवा संगठन द्वारा कमला नगर सिंधु भवन में कैंप लगाकर 275 से अधिक लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, साथ ही निःशुल्क चश्मे व दवाओं का वितरण भी किया गया।
नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह, डॉ. जितेंद्र चौधरी एवं डॉ. वीरेश सक्सेना द्वारा नेत्र जांच कर रोगियों को उनके इलाज के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में आगरा व्यापार मंडल, सिंधी सेंट्रल पंचायत, कमला नगर सिंधी पंचायत, दयालबाग सिंधी पंचायत, सिंधी हेल्पेज संस्था, विश्व सिंधी सेवा संगठन, इको फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
_______________________________________
आगरा, 12 जनवरी। थाना सदर क्षेत्र में मॉल रोड पर रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक लावारिस ब्रीफकेस मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। जब ब्रीफकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें कपड़े भरे थे। इस दौरान करीब 45 मिनट तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही।
_______________________________________
आगरा, 12 जनवरी। बाह के जरार में ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चों के बीच से एक बच्ची को एक युवक ने उठाने का प्रयास किया। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। लोगों ने युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरार निवासी राजकुमार की दो बेटी और एक बेटा ट्यूशन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उसने एक बच्ची को उठाने का प्रयास किया। इस पर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवक शराब के नशे में था। उससे बच्चों को ले जाने के बारे में पूछा तो उसने अभद्रता करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने युवक की पिटाई लगा दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवक को थाने पर ले जाया गया। लोग थाने पहुंच गए। आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments