कार को बचाने में अमूल पाउडर भरा ट्रोला पलटा
आगरा, 22 जनवरी। फिरोजाबाद राजमार्ग पर ट्रांस यमुना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक ट्रोला आगे चल रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में पलट गया। इससे एक तरफ की लेन बंद हो गई और यातायात जाम की स्थिति हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रोला को हटवाने की कवायद में जुट गई। हादसे में ट्रोला चालक को मामूली चोटें आईं।
यह हादसा सुबह करीब आठ बजे गोयल हॉस्पिटल कट के पास हुआ। ट्रोला चालक श्रीराम पुत्र सीताराम निवासी राजस्थान अमूल कंपनी के पाउडर से भरा 33 टन माल लेकर गुजरात से कानपुर जा रहा था।
ट्रोला के आगे एक वैगन आर कार चल रही थी। कार में किसी दूसरे ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। उसे बचाने के चक्कर में ट्रोला चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रोला पलटने से उसमें लदा माल सड़क पर बिखर गया। इस कारण एक तरफ की लेन बंद हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रोला को हटवाकर यातायात चालू करवाने में जुट गई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments