Agra News: खबरें आगरा की......

सर्राफा व्यापारी को गोली मारने वाले दो अभियुक्त दबोचे 
आगरा, 21 जनवरी। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने विगत दिवस सर्राफा व्यापारी को गोली मारने वाले दो आरोपियों को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।  व्यापारी को प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारी गई थी।
यमुना ब्रिज मेहताब बाग के पास बाइक सवार बदमाशों ने विगत 19 जनवरी की शाम आनंद वर्मा (28) को गोली मार कर घायल कर दिया था। वह स्कूटर से परिचित से मिलने जा रहे थे। व्यापारी के परिजन ने पूर्व प्रेमिका के पिता और भाई पर आरोप लगाया था। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि सर्राफा कारोबारी के ट्रांस यमुना इलाके की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहे थे। युवती की शादी हो चुकी हैं। मगर, वह मायके में रह रही है।  पुलिस ने इस मामले में अतुल कुमार व प्रकाश कुमार निवासी पुरा गोवर्धन खंदौली को गिरफ्तार किया।
________________________________________
सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत 
आगरा, 21 जनवरी। शमशाबाद रोड स्थित श्यामौ मोड़ चौराहे पर बीती रात हुए हादसे में एक 55 वर्षीय होमगार्ड नरेंद्र पाल सिंह की मौत हो गई।
हादसे के समय नरेंद्र अपनी मौसी के भाई के साथ रात की ड्यूटी पर जा रहे थे। आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र पाल को तुरंत पीआरबी द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, मृतक की पांच बेटियों में से दो विवाहित हैं, जबकि तीन अभी नाबालिग हैं। घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है। 
________________________________________
भूटान की राजमाता ने परिवार सहित देखा ताजमहल 
आगरा, 21 जनवरी। भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने मंगलवार को परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ भूटान की रॉयल फैमिली के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद थे। राजमाता और उनके परिवार ने ताजमहल की अद्भुत स्थापत्य कला को करीब से देखा। उन्होंने असली और नकली कब्रों के अंतर के बारे में भी सवाल किए। उन्होंने फोटो सेशन भी कराया। 
________________________________________
शहीद हेमू कालानी का 82वां बलिदान दिवस मनाया 
आगरा 21 जनवरी। देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी का 82वां बलिदान दिवस सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज की ओर से शहीद की प्रतिमा स्थल तहसील चौराहे पर मनाया गया। योगी जहाजनाथ ने बताया कि शहीद हेमू कालानी ने देश की खातिर अल्प आयु में ही अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे युवा क्रांतिकारी  के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, चंद्रप्रकाश सोनी ने उन्हें महान देश भक्त बताया। अध्यक्षता जयप्रकाश धर्मानी व नरेश लखवानी ने संयुक्त रूप से की संचालन हरीश टहल्यानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम देवनानी सुखदेव गिडवानी मोहनलाल बोधवानी चिम्मन पेरवानी भोजराज लालवानी कन्हैया सोनी पार्षद बहन राधारानी मानवानी सुनील कर्मचंदानी आदि मौजूद रहे।
________________________________________
मुठभेड़ में दो चोर पकड़े, एक को गोली लगी
आगरा, 21 जनवरी। थाना लोहामंडी पुलिस की देर रात चोरों से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि जीआईसी ग्राउंड की दीवार के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बदमाश कोठी मीना बाजार की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश जगदीशपुरा क्षेत्र का इकबाल है। उसका एक साथी भी पुलिस ने पकड़ लिया, जिसका नाम प्रिंस है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की।
________________________________________
नेमिनाथ के चिकित्सकों ने पुलिस आयुक्त का किया प्रकृति परीक्षण
आगरा, 21 जनवरी। नेमिनाथ आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सकों ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त आगरा जे रविनद्र गौड़ का प्रकृति परीक्षण किया। 
इस संदर्भ में नेमिनाथ आयुर्वेद कॉलेज के प्रो देवेन्द्र सिंह ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रदेश भर में सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि अनेक सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का 25 जनवरी तक प्रतिदिन प्रकृति परीक्षण किया जाना है। इसी श्रृंखला के तहत पुलिस आयुक्त का नेमिनाथ चिकित्सा दल द्वारा प्रकृति परीक्षण किया गया।
प्रो गिरिश शिन्डे ने बताया कि प्रकृति परीक्षण एक आयुर्वेदिक विधा है जिसके द्वारा व्यक्ति का स्वास्थ्य, होने वाले संभावित रोग, सावधानियां, आहार-विहार की आवश्यकता का पता लगाया जाता है जिसमें न केवल रोग को नियंत्रित करने बल्कि रोग होने पर उसकी चिकित्सा में भी सहायता मिलती है। इस प्रकार से आहार-विहार का पालन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है।
______________________________________
अग्रवाल युवा संगठन ने किया सम्मान 
आगरा, 21 जनवरी। अग्रवाल युवा संगठन ताजगंज इकाई के नेतृत्व में अग्रवाल युवा संगठन के महानगर अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा ताज मंडल के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर, ताजगंज 500 मी बाजार कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल का सम्मान किया गया। यह समारोह जैन धर्मशाला कसेरट बाजार में रखा गया जिसमें  अंकित अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रनवीर सिंह राठौड़, राजकुमार वर्मा, कुलदीप शिवहरे, रूपेश राठौर, परिवेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रवि माहौर एडवोकेट, वंश खंडेलवाल मौजूद रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments