एक्सप्रेस वे पर दो बसों की भिड़ंत, चार दर्जन यात्री घायल

आगरा, 21 जनवरी। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की तड़के दो बड़ों की भिड़ंत में करीब चार दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को खंदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नजदीकी एत्मादपुर सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए रेफर किया गया, जहां से गंभीर घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चलकर बनारस जा रही वोल्वो बस में पीछे से अनियंत्रित बस ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे जबरदस्त टक्कर मार दी। घायलों को उपचार के लिए पहुंचाने वाले एम्बुलेंस के चालक ने बताया कि हादसे में लगभग पचास सवारियां घायल हो गई। बताया गया है कि दूसरी बस भी दिल्ली से बनारस जा रही थी।
एत्मादपुर सीएचसी पर पहुँचे घायलों में 27 वर्षीय दिल्ली निवासी माधुरी पत्नी सुनील कुमार, 19 वर्षीय मयंक मेहता पुत्र नरेंद्र जीत निवासी भुवनेश्वर, नगीना पत्नी पप्पू निवासी हरदोई, स्वास्तिक पुत्र मनोज कुमार निवासी भुवनेश्वर, पप्पू पुत्र मुदित निवासी कन्नौज, काजल पुत्री अजय कुमार निवासी संत नगर दिल्ली, निशा पुत्री पप्पू व मजूम पुत्र पप्पू निवासी हरदोई, जयमंती पत्नी सत्य प्रकाश व सुनीता पत्नी निपेंद्र निवासी इटावा, कृष पुत्र रमेश निवासी पंजाब शामिल हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि सभी घायल मरीजों को स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट इत्यादि की मदद से उपचार कराया गया। जिनमें कुछ की हालात सीरियस होने की वजह से उन्हें इमरजेंसी के लिए रेफर किया गया है।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments