सांसद के प्रयासों से दहतोरा में लिंक रोड और नाले का निर्माण जल्द, शास्त्रीपुरम समिति ने भी रखी मांग

आगरा, 19 जनवरी। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अनेक गांव नगर निगम की सीमा में आयें हैं जिनका विकास नगर निगम से होगा इसके लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 71 दहतोरा के विस्तारित क्षेत्र में नाला और सीमेंटेड रोड और गलियों में नालियों एवं सीसी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए धनराशि की पहली किश्त जारी भी कर दी गई है। एक सप्ताह में नगर निगम इसका टेंडर जारी कर काम भी शुरु कराने जा रहा है।
सांसद चाहर ने बताया कि दो माह पूर्व महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से बैठक कर नगर निगम विस्तार क्षेत्र के विकास के संबंध में बैठक कर विकास कार्य कराने का आग्रह किया था। इस संबंध में मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 71 बाबूजी चौराहा आम के बाग तिराहे से कट्टीखाना चौराहे तक आर सी सी द्वारा नाले का निर्माण और सीमेंट कंक्रीट द्वारा सड़क निर्माण को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मंजूरी मिल गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। 
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत लोहामंडी जोन में ही दहतोरा में संजय के मकान से रमा के मकान तक आरसीसी सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है। इस पर 84.60 लाख रुपये की धनराशि व्यय होगी। इसके लिए भी पहली किश्त के रुप में 37.86 लाख रुपये जारी किये जा चुके हैं। इसके अलावा लोहामंडी जोन के अंतर्गत सीमा विस्तारित क्षेत्र दहतोरा में प्राइमरी स्कूल से मेन रोड तक जल निकासी के लिए आर सी सी हयूम पाइप डालने और आर सीसी सड़क निर्माण के लिए 157.91 रुपये की राशि में से पहली किश्त के रुप में 70.66 लाख रुपये की राशि षासन से निर्गत की जा चुकी है। इसके अलावा दहतोरा की विभिन्न गलियों में नाली और सीसी के द्वारा सड़क निर्माण के कार्य भी कराए जाएंगे। इन पर 60.35 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके लिए पहली किश्त के रुप में 27.01 लाख रुपये जारी भी किये जा चुके हैं।
ताजगंज जोन में कक्ष संख्या 77 के चमरौली होली चौक से बीडी फार्म हाउस तक आर सी सी द्वारा नाला निर्माण जिस पर 13.99 लाख रुपये, होली चौक से अमर नाथ पंडित जी के मकान से मोहन चक्की होते हुए सीसी द्वारा नाली का निर्माण कार्य पर 49.86 लाख, चमरौली पथवारी मंदिर से होली चौक तक दोनों साइड आर सी सी द्वारा सड़क निर्माण पर 112.49 लाख, ताजंगज जोन के ही कक्ष संख्या 59 के कलाल खेरिया में ओमप्रकाश से सालिगराम इंटर कॉलेज तक हॉट मिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य पर 45.70 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। 
शास्त्रीपुरम समिति ने 
भी की सांसद से मांग
इस बीच शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति ने सांसद राजकुमार चाहर से शास्त्रीपुरम की समस्याओं के निदान करने का भी अनुरोध किया है। समिति का कहना है कि शास्त्रीपुरम में लाखों लोग निवास करते हैं और वे सड़क, खड़ंजे नाली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव से दशकों बाद भी छुटकारा नहीं मिल सका है।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments