दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे में बस और मैक्स भिड़ीं, तीन की मौत

आगरा, 19 जनवरी। घने कोहरे के कारण यहां दक्षिणी बाईपास मार्ग पर देर रात्रि स्लीपर कोच बस और पिकअप मैक्स गाड़ी के बीच हुई भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौत हो गई और करीब बीस लोग घायल हो गए। 
यह हादसा थाना अछनेरा के गांव मर्गुरा दक्षिणी बाईपास के पास हुआ। पिकअप में पास में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बैठे हुए थे। वे शिफ्ट खत्म कर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आस पास के लोग भी आ गए। पुलिस ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए अछनेरा सीएचसी भेजा गया। लोगों ने बताया कि हादसा बहुत भयानक था। घायलों को निकालने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी। 
जानकारों ने बताया कि सिकंदरा के अरतौनी स्थित सेलम फैक्ट्री से नाइट शिफ्ट समाप्त करके 30 श्रमिक मैक्स पिकअप से अछनेरा के गांव जनूथा, मगोर्रा और अछनेरा आ रहे थे। कोहरे के चलते गांव मर्गोरा के पास बना कट चालक को दिखाई नहीं दिया। चालक ने कट के आगे जाकर मैक्स पिकअप को अचानक ब्रेक लगा बैक करने का प्रयास किया। इसी पीछे से आती स्लीपर कोच ने मैक्स पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्स पिकअप दो हिस्सों में बंट गई। स्लीपर कोच उसे 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गई। स्लीपर कोच का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दो मृतकों की शिनाख्त मोनू पुत्र होतम सिंह निवासी गांव नसीरपुर थाना औंग मैनपुरी और मनोज कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव जनूथा के रूप में हुई।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments