मैरिज होम समेत तीन संपत्तियां सील

आगरा, 01 जनवरी। गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए तीन संपत्तियों को सील कर दिया है। इनमें अयोध्याकुंज स्थित एक मैरिज होम भी है। ताजगंज जोन स्थित प्रतापपुरा के एक भवन स्वामी ने कार्रवाई के डर से 12.24 लाख रुपये मौके पर जमा करा दिए।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत लोहामंडी जोंन के अन्तर्गत स्थित अयोध्याकुंज में शगुन मैरिज होम को नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम ने सील कर दिया। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मैरिज होम स्वामी भगवान सिंह कुशवाह पर साल 2002 से गृहकर के रुप में 11 लाख रुपया बकाया चला आ रहा था। 
उक्त भवन स्वामी ने लगाये गये टैक्स पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद वर्ष 2023-24 में आपत्ति पर सुनवाई करते हुए टैक्स को घटाकर 5.88 लाख रुपये कर दिया था। इसके बावजूद उक्त भवन स्वामी के द्वारा बकाया टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा था। नगर निगम की ओर से इसको लेकर कई बार नोटिस आदि की कार्रवाई की गयी लेकिन इसका कोई संज्ञान न लेने पर गत दिवस कार्रवाई करते हुए उक्त मैरिज होम को सील कर दिया गया।
कार्रवाई में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, राठौर, टैक्स सुपरिंटेडेंट हेमंत सिंह के अलावा आरआई शमशेर सिंह, जितेंद्र प्रकाश और अभिषेक दुबे आदि मौजूद थे।
ताजगंज जोन में बकायेदारों पर की गई कार्रवाई के दौरान दो संपत्तियों को सील कर दिया। जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान बालूगंज की गायत्री देवी का भवन सील किया गया। आदर्श नगर के वैधलाल के भवन को सील कर दिया गया। कार्रवाई के डर से 12.24 लाख रुपये के बकायेदार अखिल कुमार प्रतापपुरा ने चेक से गृहकर का भुगतान कर दिया। जोनल अधिकारी ताजगंज ने बताया कि कुल 14,29,219 के सापेक्ष 12,24000 की वसूली की गयी।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments