आगरा में फिर पकड़ी गई सरकारी चावल की कालाबाजारी
आगरा, 17 जनवरी। जिले में एकबार फिर चावल की बड़ी कालाबाजारी पकड़ी गई है। अछनेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरकारी राशन के चावल की बड़ी कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया।
विशेष बात यह है कि यह उसी स्थान से बरामदगी हुई है, जहां कुछ समय पहले 600 कट्टे सरकारी चावल पकड़े गए थे। नगला बुद्धा गांव से इस बार 300 कट्टे सरकारी चावल, एक ट्रक और एक कार के साथ कालाबाजारी के सरगना मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि मनीष अग्रवाल एक बड़े राशन माफिया गिरोह का हिस्सा है, जो हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सक्रिय है। यह गिरोह आगरा, मथुरा और आसपास के जिलों से सस्ते दाम पर सरकारी चावल खरीदकर अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचता है।
सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार, गिरोह राशन कार्ड धारकों से फेरी वालों के माध्यम से 20-25 रुपये प्रति किलो की दर से चावल खरीदता है और फिर इसे ढाबों और आटा मिलों में बेच देता है। आरोपी मनीष अग्रवाल पहले भी रायभा, कागारोल, खेरागढ़ और राजस्थान के रूपवास में कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जा चुका है। बरामद किए गए चावल को एक नजदीकी कोल्ड स्टोरेज में पुलिस की निगरानी में रखा गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments