कुमार विश्वास का द्विदिवसीय 'अपने-अपने राम' कार्यक्रम आगरा में कल 18 से, आमंत्रण पत्र जारी
आगरा, 17 जनवरी। श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 18-19 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' के आमंत्रण पत्र का शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया। यह द्विदिवसीय आयोजन ताज नगरी फेस-टू, फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर में किया जाएगा। विख्यात कवि व राम कथा प्रसंगों के वक्ता डॉ. कुमार विश्वास भगवान राम के दिव्य प्रसंगों का वर्णन करेंगे।
श्रीराम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने आमंत्रण पत्र जारी करते हुए बताया कि श्री राम सेवा मिशन पिछले 12 वर्ष से भगवान राम का काम कर रहा है। हमने श्री राम की सेवा का बीड़ा कंधों पर उठाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही इस कार्यक्रम का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। शाम चार बजे से डॉ. कुमार विश्वास मंच पर अपने-अपने राम कार्यक्रम शुरू कर देंगे। राम कथा अनुरागियों के लिए अयोध्या, काशी और मथुरा सहित तीन कैटेगरी में प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
इस दौरान बीएन परिवार के मुखिया अजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग सिन्हा, अनिल वर्मा एडवोकेट, अशोक चौबे डीजीसी राजस्व, संजय गोयल (स्पीड कलर लैब), रंजीत सामा, अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि रमेश मुस्कान और गौरव त्रिपाठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments