Agra News: खबरें आगरा की....

'अपने अपने राम' के लिए भूमि पूजन, कुमार विश्वास सुनाएंगे प्रसंग
आगरा, 16 जनवरी। श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार के तत्वावधान में जाने-माने कवि व राम कथा वक्ता डॉ. कुमार विश्वास 18-19 जनवरी को ताजनगरी फेस-टू, फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर में शाम चार बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से जुड़े प्रसंगों का वर्णन करेंगे।
आयोजन के लिए गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया। आचार्य पं. आभा गोस्वामी ने भूमि पूजन एवं हवन संपन्न करवाया। 
श्री राम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कथा पंडाल में अयोध्या, काशी और मथुरा के नाम से तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। हर आगंतुक का प्रवेश क्यूआर कोड के माध्यम से होगा। आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा के साथ वाहनों पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
भूमि पूजन में सचिन अवस्थी, अनुभव अग्रवाल, चिंतन शाह, मधुर गर्ग, अनिल वर्मा, अनुराग सिन्हा, मानस रघुवंशी, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता 17 एवं 18 को
आगरा, 16 जनवरी। संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेंद्र दा की 101वीं जयंती के अवसर पर संस्कार भारती तथा बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 17 एवं 18 जनवरी को बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय पर चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
प्रदर्शनी का उदघाटन 17 जनवरी को सुबह 11:30 बजे प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली और झांसी के 78 वरिष्ठ तथा स्वतन्त्र चित्रकारों के एक चित्र को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 17 और 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सायं पांच बजे तक खुली रहेगी।
_______________________________________
मार्च से समता और जीटी एक्सप्रेस राजामंडी नहीं, बिल्लोचपुरा स्टेशन पर रुकेंगी
आगरा, 16 जनवरी। दो प्रमुख ट्रेनों समता और जीटी एक्सप्रेस आगामी मार्च माह के मध्य से राजामंडी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। 15-16 मार्च से ये दोनों ट्रेनें बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ठहरा करेंगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। आगरा कैंट स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव पहले की तरह रहेगा।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समता और जीटी एक्सप्रेस के ठहराव में बदलाव किया है। रेलवे प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली चेन्नई एग्मोर-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस राजा की मंडी की जगह बिल्लोचपुरा स्टेशन पर रुकेंगी।
गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन (समता एक्सप्रेस) 16 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 15:14 बजे पहुंचेगी और 15:16 बजे ट्रेन का रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (समता एक्सप्रेस) 15 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 08:55 बजे आएगी और 08:57 बजे रवाना होगी।
इसीप्रकार चेन्नई एग्मोर-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (12615) 16 मार्च से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 02:02 बजे आएगी और 02:04 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर जीटी एक्सप्रेस (12616) 14 मार्च से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 18:15 बजे आएगी और ट्रेन 18:17 बजे रवाना होगी। इनका ठहराव राजामंडी स्टेशन पर नहीं होगा।
बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के विकसित होने से बड़ी सहूलियत मिलेगी। ये स्टेशन आईएसबीटी से नजदीक होने के कारण बस यात्रियों को भी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। 
_______________________________________
70 लाख की स्मैक सहित दबोचा 
आगरा, 16 जनवरी। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक युवक को दबोच कर उसके पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसटीएफ की गिरफ्त में आया तस्कर मथुरा के गांव पुरा मगोरा निवासी अंजू उर्फ पवन कुमार है। एसटीएफ की एक टीम सैंया क्षेत्र में भ्रमणशील थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति थाना सैंया अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित जाजऊ कट पर खड़ा है। उसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। एसटीएफ ने तत्काल इसकी सूचना थाना सैंया पुलिस को दी। इसके बाद एसटीएफ और थाना सैंया पुलिस जाजऊ कट पर पहुंची यहां से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह वर्ष 2018 से यह काम कर रहा है। इससे पूर्व 2-3 बार मथुरा में जेल जा चुका है। यह स्मैक वह कासगंज निवासी लकी नाम के व्यक्ति से लेकर आता है। वह इसे बेचने जा रहा था। इससे पूर्व भी वह कई बार स्मैक लाकर बेच चुका है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments