एकात्मता राष्ट्रीय यात्रा में आए पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र-छात्राओं ने डावर फुटवियर में किया औद्योगिक भ्रमण
आगरा, 31 जनवरी। अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन हेतु आयोजित एकात्मता राष्ट्रीय यात्रा में शामिल पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र-छात्राओं का जिले में प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को औद्योगिक एक्सपोजर एवं अभिनंदन कार्यक्रम डावर फुटवियर फैक्ट्री में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डावर ग्रुप के चेयरमैन पूरन डावर ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया।
स्वागत समारोह के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने फैक्ट्री का भ्रमण किया और जूता बनाने की तकनीक की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पूरन डावर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए युवा पीढ़ी को आर्थिक स्वतंत्रता के नायक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "आज जमाना बदल गया है, देश भक्ति के मायने बदले हैं। अब देश के लिए जान देने का नहीं, शान से जीने का समय है। हमें स्वयं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए आगे बढ़ना है। यदि हम इस लड़ाई को जीतेंगे, तो निश्चित रूप से कल के भगत सिंह और राजगुरु के रूप में हम पहचाने जाएंगे।"
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा महानगर, ब्रज प्रांत के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प सभी राज्यों में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करने और आपस में सांस्कृतिक सेतु बनाने का कार्य करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस प्रकल्प के माध्यम से पूर्वोत्तर में माओवाद की समस्या समाप्त होगी और पूर्वोत्तर के नौजवान अपने क्षेत्र को विकसित और समृद्ध बनाने में अहम योगदान देंगे।
कार्यक्रम में एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, डावर फुटवियर के एडमिन हेड राजीव मिश्रा, यात्रा संयोजक शिवांग खंडेलवाल, नितिन गुप्ता, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments