दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने मनाया ‘स्थापना दिवस’
आगरा, 31 जनवरी। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) शुक्रवार को स्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपलब्धियों का प्रदर्शन हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट और रचनात्मक कार्यों को ग्राफिकल चार्ट, वर्किंग मॉडल, डिस्प्ले बोर्ड और इंटरएक्टिव गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कुल 51 स्टॉल लगाए गए, जिनमें कपड़ा, सिरेमिक और मिट्टी के बर्तन, जैविक खेती, कृषि प्रौद्योगिकी, ग्रीन हाउस प्रौद्योगिकी, पेटेंट, प्लेसमेंट, अनुसंधान, डेयरी प्रौद्योगिकी, 3-डी प्रिंटिंग, नैनो और क्वांटम विज्ञान, चेतना, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम, चमड़ा प्रौद्योगिकी, अनुपम उपवन, उन्नत भारत अभियान, पूर्व छात्र नेटवर्क, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण, चिकित्सा शिविर, डीईआई शिक्षा नीति, डीईआई का इतिहास और केंद्रीय प्रशासन, प्रवेश और परीक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों से संबंधित मॉडल और गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।
शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो पी.एस. सत्संगी ने सभी का आशीर्वचन कहे। डॉ. बानी दयाल धीर की पुस्तक की जानकारी भी साझा की गई।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments