हंगामा: विद्युत समाधान शिविर में महिला ने की फांसी लगाने की कोशिश

आगरा, 11 जनवरी। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की पहल पर शनिवार को कलक्ट्रेट में लगाए गए विद्युत समस्या समाधान शिविर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब एक परेशान बुजुर्ग महिला ने साड़ी उतारकर फांसी लगाने का प्रयास किया। महिला का कहना था कि शिविर में कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां पर भी वहीं बात कही गई जो महीनों से अधिकारी कह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिविर में पहुंची अनेक महिलाओं ने हंगामा कर दिया और समस्या का निस्तारण न होने के विरोध सड़क पर बैठ गईं। काजीपाड़ा से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कलक्ट्रेट के बाहर सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि टोरंट पावर कंपनी की ओर से उन्हें 5-5 लाख रुपये के बिजली बिल भेज गए हैं। इन बिल के बारे में पता करने पर बताया गया कि ये डीवीवीएनाल का बकाया है। उनकी बिजली भी महीनों से कटी हुई है। उनकी मांग है कि बिजली का बिल माफ किया जाए।
कलक्ट्रेट परिसर में डीएम और सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट पावर की ओर से समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में सुबह से उपभोक्ता समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जिन्हें डीवीवीएनएल की ओर से लाखों का बकाया बिल भेजा गया है। ये बकाया बिल 30-30 साल पुराने बताए गए हैं। यहां शिविर में भी इन बिलों का कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों ने रुपये जमा कराने को कह दिया। महिलाओं का कहना था कि उनकी लाइट कटे हुए महीनों को गए। वे मजदूरी करने वाले लोग हैं, पांच लाख रुपए का भुगतान कैसे करेंगे। पता भी नहीं है कि ये बकाया कब का है। जब से टोरंट का मीटर लगा है, तब से बिल का भुगतान कर रहे हैं। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments