जयंती के पूर्व दिवस पर आगरा कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का जलाभिषेक

आगरा, 11 जनवरी। राष्ट्र संत एवं महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व दिवस पर एनसीसी आर्मी आगरा कॉलेज द्वारा केडी छात्रावास स्थित विवेकानंद प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कैडेट्स ने छात्रावास परिसर की झाड़ू लगाकर सफाई की एवं परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की सफाई कर जलाभिषेक किया तथा माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी भी स्वामी विवेकानंद की तरह बुद्धिमान बनें। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपना ध्यान सोशल मीडिया से हटाकर पढ़ाई पर केंद्रित करना चाहिए, जिससे जीवन में उच्चतम स्थान पर पहुंच सकें।
विशिष्ट अतिथि प्रो विवेक भटनागर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अध्यात्म ने संपूर्ण विश्व के समक्ष भारतीय दर्शन को पुनर्स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। 
इस अवसर पर प्रो भगवत स्वरूप यादव, हवलदार दिलीप सिंह, एसयूओ संजना, लवकुश, मनोज, यामिनी, प्रिया, अरुण, राहुल देशवार, अनन्या, आरती राणा, रोहित कर्दम, आर्यन पचौरी, जाह्नवी सिसोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments