चलती बस से छह लाख के आभूषण चोरी
आगरा, 19 जनवरी। बिजलीघर बस स्टैंड से हमीपुरा के लिए यात्रा कर रहे दंपत्ति के बैग से चलती बस में से छह लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। दंपत्ति को वारदात का पता घर पहुंचने पर लगा। उन्होंने थाना बसई अरेला में तहरीर दी है।
थाना बसई अरेला के गांव काकड़ खेड़ा में सूरज ओझा रहते हैं। सूरज ओझा अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को बसई अरेला के गांव बांके की ठार में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बिजलीघर से पति पत्नी हमीपुरा के लिए बस में बैठे थे। आरोप है कि टिकट लेने के बाद परिचालक के कहने पर इन्होंने अपना बैग पिछली सीट पर रख दिया जहां पहले से ही कई लोग बैठे थे। सूरज और उनकी पत्नी बस की बीच वाली सीट पर बैठै थे।
बस के डौकी पहुंचने पर आठ-दस सवारियां उतरीं। आगे जाकर सूरज और उनकी पत्नी स्याहीपुर उतर गए। उन्होंने बैग को अपने साथ ले लिया था लेकिन घर पहुंचने पर जब बैग खोलकर देखा तो कपड़ों की पैकिंग फटी हुई थी। कपड़ों के साथ में रखे उनके आभूषण गायब थे। सूरज ओझा ने बताया कि बैग में से एक गले का हार, एक मांग टीका, दो झुमकियां तथा एक कमरबंद गायब है जिनकी कीमत छह लाख से अधिक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments