कोहरे ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर ली तीन जान, तीन टैंकर भिड़े, मरने वालों में आगरा का युवक भी
आगरा, 08 जनवरी। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह घने कोहरे में तीन टैंकरों के टकरा जाने से आगरा के युवक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार है। यह हादसा नोएडा की तरफ से आगरा की ओर वाली सड़क पर सादाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 142 के निकट हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर खराब होने पर चालक, परिचालक उसे ठीक कर रहे थे, उसके पीछे एक और कैंटर था। इसी दौरान नोएडा की तरफ से तीसरा कैंटर आया और दोनों कैंटरों को चपेट में ले लिया।
तेज आवाज होने पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। एक के बाद एक तीन कैंटरों के टकराने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। हादसे में आगरा के किरावली निवासी तरुण, हाथरस गेट के निवासी रंजीत और फरीदाबाद के निवासी राहुल की मौत हो गई। ये तीनों ही चालक बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि एक कैंटर दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था तो इसी दौरान गांव मिढावली के निकट जंजीर टूट गई। इस पर दोनों वाहनों की चालक नीचे उतरकर जंजीर को जोड़ने में लग गए। इसी दौरान घने कोहरे में एक अन्य कैंटर में इनमें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में इन दोनों कैंटरों के अलावा जिस कैंटर ने टक्कर मारी थी, उसका चालक भी मर गया।
पुलिस जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments