Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 07 जनवरी। सन्त शिरोमणि स्वामी लीलाशाह महाराज की तपो भूमि श्री कृष्ण गौशाला के सामने नगर निगम के कार्य आदेश पर तिकोनिया पार्क के लिये चिन्हित भूमि का मंगलवार को पंडित विष्ण शुक्ला ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशवदेव शर्मा, श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्षा गिरधारी लाल भगत्यानी सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी विहिप के रवि दुबे, पार्षद पूजा वाल्मीकि, पार्षद राधा रानी मानवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, डॉ एस के विरानी, हेमन्त भोजवानी,भगवान अवतानी , जे पी धर्मानी, मनीष हरजानी, लालचंद मोटवानी, पूरन चंद, जे के मदनानी, भोजराज लालवानी, सोनू मदनानी, नीरज विरानी, अशोक कोडवानी, , सौरभ आसनानी, सचिन मदान, विकास गुप्ता, जितेंद्र डाबरा, लवीश कल्याणी आदि मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 07 जनवरी। श्री बुर्जी वाले हनुमान मंदिर प्रताप नगर में श्री सद्गुरु शिष्य भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के अंतर्गत गोवर्धन धाम से पधारे गुरुदेव श्री चैतन्य हरि चरत के पावन सानिध्य में भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा श्री चिंता हरण मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक निकाली गई।
बैंड बाजों की मधुर ध्वनि पर सभी भक्त नाच रहे थे पीत वस्त्र धारण करके माता बहने 101 मंगल कलश चल रही थी। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय होकर वृंदावन धाम जैसा नजर आ रहा था। स्थानीय भक्तजनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
भागवत पुराण की महिमा सुनाते हुए महाराज श्री ने कहा की 'भ' से भक्ति, 'ग' से ज्ञान वी से वैराग्य और 'त' से त्याग की प्रेरणा मिलती है। कलयुग में भक्ति ज्ञान वैराग्य को जगाने का साधन भागवत कथा है पूर्वजों के कल्याण के लिए भागवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है।
___________________________________
आगरा, 07 जनवरी। आगरा राइजिंग पार्क संजय प्लेस पर स्वामी विवेकानंद जयंती "राष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष में 10 जनवरी को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका पोस्टर विमोचन मंगलवार को आगरा राइजिंग पार्क में संपन्न हुआ। पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम के सहसंयोजक रोहित कत्याल द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि एवं कवयित्री और साहित्यकारों के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की संयोजक एवं ताज लिटरेचर क्लब की अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा ने कहा विवेकानंद जयंती जिस देश युवा दिवस के रूप में मानता है उसके उपलक्ष में हमने इस कवि सम्मेलन का आयोजित करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में दिव्या पांडे, बृजेश पंडित, आरपी सक्सेना, अलका सिंह शर्मा, गौरव शर्मा, अमरीश नाथ, राजकुमार शर्मा, बृजेश अग्रवाल सुरेश शर्मा, कवयित्री अनुपम दीक्षित, नेहा तोमर, विकास शर्मा, ओपी अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 07 जनवरी। फरवरी में होने वाले ताज महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई। आयोजन के प्रचार प्रसार एवं डियायन-प्रिटिंग एजेंसी के चयन हेतु अभी तक निविदा जारी नहीं करने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, प्राप्त हुए सुझावों में कोई भी थीम पसंद न आने पर 3 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए आम जनमानस से और सुझाव मांगने के निर्देश दिए गए। विगत 4 व 5 जनवरी को हुए कलाकारों के ऑडीशन से सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का जल्द चयन करने के निर्देश दिए जो ताज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थल पर सजे मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं ताज महोत्सव के अंतर्गत सभी जगहों पर होने वाले इवेंट व कार्यक्रमों और कलाकारों की सूची तैयार न होने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। शिल्पग्राम में स्टाॅल आंवटन की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोझी, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, सीडीओ प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकरी अनूप सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments