Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को केदारनाथ सेक्सरिया गर्ल्स इण्टर कालेज में संगठन का विशिष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रांतीय सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
बता दें कि प्रांतीय सम्मेलन विगत 7, 8 एवं 9 जनवरी को मुफीद-ए-आम इण्टर कालेज में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उपस्थित रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा विशाल आनन्द ने की। संयोजक मुकेश शर्मा, डा अनिल वशिष्ठ, मंडलीय मंत्री अजय शर्मा, भीष्मभद्र लवानियॉ आदि ने सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया।
केदार नाथ कन्या इण्टर कालेज की प्राचार्या नमिता शर्मा को विशेष स्म्मान दिया गया। सम्मेलन में जनपद के सभी प्रधानाचार्यों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए भी आभार व्यक्त किया।
संचालन मण्डल मंत्री अजय शर्मा ने किया। जिलाध्यक्ष डा विशाल आनन्द, जिलामंत्री अजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। पायल जैन, नरेन्द्र लवानियॉ, डा जमीर, जितेन्द्र शर्मा, डा अतुल जैन, जीएल जैन, ममता शर्मा, भूमिका शर्मा, कुमुद ग्रोवर, जॉय साइलस, प्रभात समाधिया, सर्वेश तिवारी, हरी शंकर, राम किशोर, राजमोहन शर्मा, आलोक जैन, सुधीर जैन, रीनेश मित्तल, डॉ तरुण शर्मा, श्रीराम शर्मा, नीलम, अरुनकांत लवानियां, सौरभ गुप्ता, शाहतोष गौतम, राकेश सारस्वत एवं समस्त संयोजकों एवं उनकी टीम को सम्मनित किया गया।
_________________________________________
आगरा, 20 जनवरी। तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो…जमीन तुम्हारी है, अब आसमान पूरा अपना करो…क्योंकि आप शी विल इंस्पायर हो। संस्थापक राशि गर्ग ने इन पंक्तियों के साथ शी विल इंस्पायर संस्था के नये सत्र विंग्स आफ 2025 का आगाज किया।
सोमवार को होटल होलीडे इन में स्टार्ट अप कर स्वयं की पहचान बनाने वाली महिलाओं की संस्था शी विल इंस्पायर के कार्यक्रम विंग्स आफ 2025 का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान, डॉ रंजना बंसल, अपर्णा रजावत और मानसी चंद्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पिंक बैल्ट मिशन की संस्थापक अपर्णा राजावत ने नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा एवं अधिकार विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से आत्मरक्षा के टिप्स सदस्याओं को दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रिली जैन और डिंपल राज ने किया। दिव्या गुप्ता और कीर्ति खंडेलवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। नव्या खन्ना और नेहा विज ने अतिथियों का परिचय दिया। धन्यवाद सान्या डावर ने दिया।
_________________________________________
आगरा, 20 जनवरी। नवागत मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को कमिश्नरी पहुंच कर मंडलायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले कमिश्नरी पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंडलीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मंडलायुक्त कमिश्नरी परिसर का भ्रमण कर सभी कार्यालयों की व्यवस्था संचालन का निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा मूलरूप से आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं। इससे पूर्व वे जनपद मथुरा, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त मंजूलता, पदमचंद मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी गोविंद वर्मा सहित कमिश्नरी के अधिकारीगण मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 20 जनवरी। चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा सोमवार को पड़ोसी जनपद हाथरस में भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों के साथ सरकार की नीतियों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
मुख्य वक्ता एवं संस्था के सरकारी नीतियों के आर्थिक विशेषज्ञ सीए आरके जैन ने खाद्य प्रसंस्करण नीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आर्थिक मजबूती का आधार बन रहा है, सरकार इस उद्योग की संभावनाओं को गंभीरता से ले रही है, इसी के चलते लगातार अनुदान की सौगातें मिल रही हैं। बस जरूरत है कि सरकार की नीतियों की सही जानकारी रखें और अपने उद्योग को नए आयाम दें।
कार्यक्रम का शुभारंभ चैंबर आफ फूड प्राेसेसिंग इंडस्ट्री एसोएसिएशन आगरा चैप्टर के संरक्षक विष्णु कुमार गाेयल, अध्यक्ष राजकुमार भगत, महासचिव अनुज सिंघल, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव विकास चतुर्वेदी (चौबेजी मसाले), अवध अग्रवाल, हर्ष मित्तल, कीर्ति मेहरा, विशाल चाहर ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। नितिन अग्रवाल और नितिन वार्ष्णेय, मनीष अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments