आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग 24 से होली पब्लिक स्कूल में
आगरा, 20 जनवरी। जिला बास्केटबॉल संघ एवं होली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली बास्केटबॉल लीग का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा पर किया जाएगा।होली पब्लिक स्कूल के सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में स्कूल के अध्यक्ष संजय तोमर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल छह टीम में अतुल स्पोर्टन, कोर्ट योद्धा, गायत्री सुपर किंग्स, सैमरॉक थंडरबोल्ट, होली कोर्ट किंग, आगरा ताज रिबाउंड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
24 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा और 26 तारीख को सायं समापन होगा। लीग में कुल 16 मैच खेले जाएंगे। विजेता टीम को 80,000 और विजेता टीम को ₹40,000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी टीमों को खिलाड़ियों की बोली के आधार पर आगरा से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पिछले एक माह से अलग-अलग टीम अलग-अलग मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है।
पत्रकार वार्ता में टीमों के मालिकों में दानिश बजाज ,प्रदुमन चतुर्वेदी, कन्हैया गोयल केशव टपरिया ,हरशिव वाहिया श्रेयांक तोमर, निकुंज मित्तल आदि थे आयोजन सचिव शमी तोमर जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल, शैलेंद्र सोनी , हरेंद्र प्रताप शर्मा, दीपक कुमार ,राहुल सक्सेना, नमनदीप सिंह ,आशीष वर्मा , कुलदीप उमेश साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीनेश मित्तल और नमनदीप ने किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments