Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 13 जनवरी। स्वामी लीला शाह महाराज की पावन तपोभूमि श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज पर लोहड़ी संक्रांत के पावन पर्व पर जरूरतमंदों को कंबल, मिष्ठान, गजक, नमकीन शॉल के साथ महीने भर का राशन वितरित किया गया।
गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल भक्तयानी ने बताया कि गौशाला के पावन प्रांगण में मातृशक्ति की सेवा कर गौ माता का भंडारा किया गया। इस दौरान श्याम भोजवानी, मनीष हरजानी, भगवान आवतानी,सुनील करमचंदानी,आशु मूलचंदानी ,हरीश होतचंदानी, ज्ञानचंद मुलानी, डॉ अक्षय गैलानी, लालचंद मोटवानी, रामचंद, सोनू मदनानी, कपिल पंजवानी, सौरभ आसमानी, कृष्णा, लच्छू, दौलत आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 13 जनवरी। दयालबाग में प्रातः खेतों के कृषि कार्य के साथ लोहड़ी के त्यौहार शुरू हो गया। सभी सतसंगी नियत समय से खेतों पर पहुंचे। प्रो. प्रेम सरन सतसंगी के खेतों में पधारने के पश्चात लोहड़ी के भी कार्यक्रम हुए। बच्चों ने बहुत मनभावन प्रस्तुति दीं। इसके बाद प्रो. सतसंगी के निज आवास पर बच्चों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुत किया गया। यह क्रम कल सुबह से आज भी भव्य रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में देश विदेश के लाखों सत्संगियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर सहभागिता रही। दयालबाग शिक्षण संस्थान के विधार्थीयों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
_______________________________________
आगरा, 13 जनवरी। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टेढ़ी बगिया क्षेत्र में हंगामा हुआ। महिलाएं जेसीबी के सामने आ गईं।
नगर निगम आईजीआरएस पोर्टल पर रामपाल सिंह ने शिकायत की थी कि आजाद नगर में बाबू खां नाम के व्यक्ति द्वारा पक्का चबूतरा सड़क पर बना लिये जाने से यहां पर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इस पर नगर आयुक्त के आदेश पर सुबह प्रवर्तन दल जोनल अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में आजाद नगर पहुंचा। जब प्रवर्तन दल की टीम ने सड़क पर बनाये गये चबूतरे को हटाने के लिए कहा तो बाबू खां और उसके परिवार की महिलाएं बुल्डोजर के सामने खड़ी हो गयीं।
_______________________________________
आगरा, 13 जनवरी। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में चतुर्थ शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में 30 स्कूलों के 125 खिलाड़ी 30 प्रशिक्षकों के साथ भाग ले रहे हैं। स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैल विन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
टूर्नामेंट अंडर 13 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (मिक्स डबल) श्रेणियों में आयोजित की गई। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले परी सक्सेना तथा पलक सक्सेना (सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल) के साथ मैच खेलकर डॉ. सुशील गुप्ता ने टूर्नामेंट का आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन डिंपी महेंद्रु ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल अरविंद श्रीवास्तव, टूर्नामेंट के प्रभारी व विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अभि सिरोही, नरेंद्र कुशवाह, गयासुद्दीन कुरैशी, काजल वासुदेवा, चीफ रेफरी एमपी भल्ला, ऑफिशियल्स- मयंक कपूर, निखिल, सौरभ, राधा ठाकुर, पीयूष एवं वर्षा उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments