आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट शुरू, पहले दिन 120 यात्रियों ने किया सफर
आगरा, 14 जनवरी। आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट मंगलवार को मकर सक्रांति के पावन पर्व से से शुरू हो गई। यह फ्लाइट सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। सिर्फ बुधवार को यह उड़ान नहीं आएगी। पहले दिन 120 यात्रियों ने सफर किया। 66 यात्री अहमदाबाद से आगरा आए और 54 यात्री आगरा से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।
इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने मीडिया को बताया कि आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए एटीआर विमान उपलब्ध कराया गया है, जो 78 सीटर है। इस फ्लाइट ने अहमदाबाद से पूर्वाह्न 11.35 बजे उड़ान भरी। दो घंटे बाद दोपहर 1.35 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आई। यहां से दोपहर 1.55 बजे विमान अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी और शाम चार बजे वहां पहुंची।
बेंगलुरू, हैदराबाद और मुंबई के बाद आगरा से अब अहमदाबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू हो चुकी है। इससे आगरा-अलीगढ़ मंडल के कपड़ा व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। पूर्व में संचालित होती थी ये फ्लाइट पूर्व में भी आगरा से अहमदाबाद के बीच उड़ान शुरू की गई थी, लेकिन विमानों की कमी के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments