डीवीवीएनएल कार्यालय पर सांसद चाहर ने लगाई जनचौपाल, एक दर्जन गांवों की बिजली जोड़ी गई

आगरा, 13 जनवरी। फतेहपुरसीकरी के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर जन चौपाल लगाकर जनता की कई समस्याओं का निराकरण कराया। सांसद ने अपनी जेब से एक ऐसी दलित महिला का क़रीब चौबीस हज़ार रुपये का बिजली का बिल जमा कराया, जिसके पति और बच्चे नहीं हैं। 
दक्षिणांचल कार्यालय पर सोमवार को सांसद की जन चौपाल शुरू होने से पहले ही विद्युत विभाग ने उन गांवों की बिजली आपूर्ति चालू कर दी, जिनके बिल जमा न होने के कारण विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। ऐसे करीब 12-14 गांव थे। जब अधिकारी सांसद के कैम्प में पहुंचे, उससे पहले इन सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।
सांसद चाहर ने कहा कि जिस विभाग की ज़्यादा शिकायतें मिलेंगी, उस विभाग के मुखिया के कार्यालय पर ही जन चौपाल लगाई जाएगी। जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे। सांसद चाहर ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को गाड़ी, बंगला सब कुछ दिया है। इसके एवज में उन्हें जन समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन समाधान की बजाय उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सांसद चाहर ने बताया कि बाह के कचोरा में पहली तहसील स्तरीय जन चौपाल लगाई जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय चौपाल जगनेर में लगेगी। जरूरत पड़ने पर वह कलक्ट्रेट में भी चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान कराएंगे। यह क्रम अब रुकने वाला नहीं है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments