Agra News-2: खबरें आगरा की -2

ताजगंज में अवैध कालोनी को ध्वस्त किया एडीए ने
आगरा, 03 जनवरी। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के बुल्डोजर ने शुक्रवार को ताजगंज वार्ड के चमरौली स्थित 125 फीट रोड पर 9.50 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। निर्माणकर्ता को भविष्य में बिना अनुमति के निर्माण न करने की चेतावनी भी दी गई।
बताया गया है कि दिनेश यादव और संदीप उपाध्याय द्वारा 125 फीट रोड पर बिना अनुमति के लिए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। निर्माणकर्ताओं ने कॉलोनी के लिए एडीए से न तो मानचित्र स्वीकृत कराया था और न ही आवेदन किया था। उन्होंने अवैध कॉलोनी में सड़क बना दी थी। इतना ही नहीं, कई प्लॉटों की पक्की बाउंड्री भी कर दी थी।
क्रेताओं को लुभाने के लिए अवैध कॉलोनी में बिजली के खंभे खड़े कर इन पर बिजली के तार लगा दिए गए थे। इसके साथ ही प्लॉटों के सामने रोड भी बना दी गई थी। अवैध कॉलोनी में प्लॉटों की बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था। एडीए ने कई बार निर्माणकर्ताओं को नोटिस दिया। लेकिन उन्होंने न तो अवैध निर्माण ध्वस्त किया और न ही काम को रोका। इस पर एडीए की टीम शुक्रवार को बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंच गई और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। 
_______________________________________
विवि के मुक्केबाज़ करन ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी में जीता कांस्य पदक
आगरा, 03 जनवरी। पंजाब के भटिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में 26 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑल इंडिया पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें डॉ. भीमराव आम्बेडकर विवि के मुक्केबाज़ करन ने सेमीफाइनल तक के सफर में अपने जबरदस्त पंचों से कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय के दो हजार से अधिक  मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था। विवि के शारीरिक शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि ऑल इंडिया पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम का चयन ट्रायल बाबू शिवनाथ अग्रवाल कॉलेज मथुरा में हुआ था, जिसके आधार पर 12 मुक्केबाज़ों का चयन टीम में किया गया था। जिसमें कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के मुक्केबाज करण ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन से विवि के लिए कांस्य पदक जीता।
विवि बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर ने बताया कि करन ने शुरूआती मुकाबले मे राज ऋषि भारतीय मत्स्य विवि अलवर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा सोनीपत और गुरुग्राम विवि  के मुक्केबाज़ो पर एकतरफा जीत दर्जकर प्री- क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। जिसमें करन ने बाबा मस्तनाथ विवि ,रोहतक और क्वार्टर फाइनल में  लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर के मुक्केबाजों को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। सेमीफाइनल में कुरुक्षेत्र विवि के मुक्केबाज से 3- 2 के मामूली अंतर से हारकर 60 किलो भार वर्ग में  कांस्य पदक जीता। टीम मैनेजर सोनू ठाकुर ने बताया मुक्केबाज़ अमन, मुदस्सर खान और आयुष ने भी प्री- क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। 
_______________________________________
जेडी और डीआईओएस ने किया सम्मेलन स्थल का निरीक्षण 
आगरा, 03 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के माननीय प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय 57वां राज्य सम्मेलन 7, 8, 9 जनवरी को यहां मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू रोड में आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उदघाटन समारोह सात जनवरी को प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मंडल, डॉ आरपी शर्मा ने सम्मेलन स्थल का दौरा किया। उन्होंने प्रातः 10:30 बजे स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक-2 वी.पी. सिंह ने भी सम्मेलन स्थल का दौरा किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष भीष्मभद्र लवानियां, मंडलीय मंत्री अजय शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ विशाल आनंद, जिला मंत्री प्रवीण शर्मा, डॉ तरुण शर्मा, रीनेश मित्तल, जितेंद्र शर्मा, सौरभ शर्मा, संदीप परिहार, सुधीर शर्मा, प्रशांत पाठक, अतुल यादव, प्रभात समाधिया, आलोक जैन, गणतंत्र जैन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments