Agra News: खबरें आगरा की.....

चिकित्सक दंपत्ति के यहां चोरी करने वाले तीन शातिर दबोचे, मुठभेड़ में दो को गोली लगी
आगरा, 17 जनवरी। थाना खेरागढ़ पुलिस ने एक मुठभेड़ में चिकित्सक दंपत्ति के यहां चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों की कई अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस को विगत रात्रि सूचना मिली कि कुछ दिन पहले डॉ अनुज तेवतिया के मकान पर हुई चोरी के संदिग्ध चोर भिलावली मोड़ के पास स्थित सरकारी गोदाम के पीछे छिपे हुए हैं। शुक्रवार की तड़के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें घेर लिया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो संदिग्धों के पैरों में गोली लगी। घायल होने वाले आरोपियों की पहचान रंजीत उर्फ कुलंडी (पुत्र भगवान सिंह) और शिवकुमार उर्फ सोनू (पुत्र बदन सिंह) के रूप में हुई। तीसरे आरोपी उम्मेश सिंह (पुत्र खेमा उर्फ खेम चंद्र) को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी आरोपी कागरोल थाना क्षेत्र के बाबू पाड़ा के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया, जिसमें 2,56,000 रुपये की नकदी, सफेद धातु के बर्तन, सिक्के, दो अवैध तमंचे (315 बोर और 12 बोर) और कारतूस शामिल हैं। एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि आरोपियों की संलिप्तता कई चोरी की वारदातों में पाई गई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। 
_________________________________________
स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर
आगरा, 17 जनवरी। वृद्ध जन आवास (वृद्धाश्रम ) कीठम पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें 52 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। 20 वृद्ध जनों के नेत्र परीक्षण किए गए, जिनके चश्मे बनवाकर शीघ्र वितरित करा दिए जायेंगे। दस वृद्ध जनों को नेत्र परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद पाया गया जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क कराया जायेगा। साथ ही 22 वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किए गए ।
शिविर के उपरांत वृद्ध जनों को फल इत्यादि वितरित किए गए। इस दौरान आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ नन्दन सिंह एवं योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय रावल, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुलेखा, नेत्र परीक्षण अधिकारी भगवान स्वरुप शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदित्य और नरेंद्र उपस्थित रहे।
_________________________________________
आम बजट के लिए नेशनल चैंबर ने रखीं मांगें 
आगरा, 17 जनवरी। नेशनल चैम्बर भवन में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में आयकर प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी बजट पर चर्चा की गई। तय किया गया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को बजट में प्रावधान हेतु सुझाव एवं उद्योग एवं व्यापार के हित में मांग भेजी जाएगी।
प्रकोष्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन ने बताया कि वित्त मंत्री को पत्र के माध्यम से उपरोक्त सुझाव एवं मांग की जायेगी, जिससे आगरा के उद्योग एवं व्यापार को राहत महसूस हो सके। इन मांगों में एमएसएमई इकाइयों के हित में आयकर अधिनियम की धारा 43(बी) एच को खत्म किया जाये, डीजल इंजन पम्प एवं चमड़े के जूते पर जीएसटी केवल 5 प्रतिशत ही किया जाये, शामिल हैं। पार्टनरशिप फर्म के व्यक्तिगत एवं फर्म के टेक्स छूट को कम करने एवं इनकमटेक्स की छूट को बढ़ाने की मांग की। अपीलों में लंबित मामलों को जल्द निपटाने हेतु विभाग व्यापारियों के साथ सहयोग प्रदान करे। हॉस्पिटल में बीमारी के खर्चे में प्रावधान किया जाये कि दो लाख रुपये से अधिक नगद भुगतान कर सकें एवं इस भुगतान पर कोई विभाग द्वारा टैक्स/पेनल्टी न लगाई जाये। नागरिकों के स्वास्थ्य हित में सरकार को हेल्थ इंश्योरेंस को जीएसटी के दायरे से मुक्त करे। वरिष्ठ नागरिकों की सेविंग स्कीम को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाये। साथ ही वरिश्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया जाये, आदि मांगें भी की जाएंगी बैठक में मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, अनिल वर्मा, प्रार्थना जालान, सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे।
_________________________________________
नगर आयुक्त ने दिए चार अधिकारियों को नोटिस 
आगरा, 17 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने 
आईजीआरएस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की आख्या समय से उपलब्ध न कराने पर चार अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने तीन दिन में नोटिस का जवाब न देने पर एक दिन के वेतन की कटौती के आदेश भी दिये। 
इन अधिकारियों में अधिशासी अभियंता निर्माण अरविंद श्रीवास्तव, अवर अभियंता लाइट आफरीन, एसएफआई लक्की शर्मा और एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह शामिल हैं।
नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देश हैं कि आईजीआरएस शिकायत का हर हाल में 15 दिनों में निस्तारण कर दिया जाए। इसके अलावा निस्तारण आख्या प्रकोष्ठ को निस्तारण अवधि से तीन दिन पूर्व उपलब्ध कराई जाए। जिससे निस्तारित शिकायत की गुणवत्ता पूर्ण जांच की जा सके। कुछ अधिकारी इसका पालन ठीक प्रकार से नहीं कर रहे हैं। इस कारण समस्याओं के निस्तारण को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायतें की जा रही हैं।
 _________________________________________
फर्जी बैनामे से जमीन पर कब्जे का आरोपी गिरफ्तार 
आगरा, 17 जनवरी। थाना सदर बाजार पुलिस ने फर्जी कूट रचित बैनामा तैयार कर महंगी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में वांछित अभियुक्त अजय कुमार सिसौदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्तफा क्वार्टर निवासी सरोज देवी ने थाना सदर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुत्री की शादी के नाम पर उन्हें धोखा दिया गया और तहसील आगरा में कुछ जमीन के पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त प्रशांत शर्मा और उसके अन्य साथियों ने मिलकर फर्जी बैनामा और प्रपत्र तैयार किए थे। इन कागजात को तहसील सदर के मूल दस्तावेजों में प्रतिस्थापित किया गया था। इसके बाद, भू माफिया ने इन जमीनों पर कब्जा कर लिया या फिर मूल मालिकों से सेटलमेंट के नाम पर लाखों रुपये की मांग की। इस मामले में मुख्य अभियुक्त अजय कुमार सिसौदिया का नाम भी सामने आया, जिसने खुद के नाम पर फर्जी बैनामा तैयार कर विवादित भूमि पर कब्जा कर लिया था। 
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments