ट्यूशन पढ़ने निकले दो छात्र लापता!
आगरा, 29 दिसम्बर। थाना शाहगंज क्षेत्र से घर से ट्यूशन पढ़ने निकले दो किशोर छात्र चार दिन से लापता हैं। उनकी साइकिल खेरिया मोड़ पुल के नीचे झाड़ियों में मिली। परिजन ने अनहोनी का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नगला लाल सिंह, बारह खंभा निवासी श्याम सुंदर कर्दम ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उनका 14 वर्षीय बेटा अतुल 25 दिसंबर की शाम घर से पड़ोसी दोस्त करण के साथ ट्यूशन पढ़ने निकला था। देर शाम तक न लौटने पर कोचिंग पहुंचे तो पता चला कि दोनों कोचिंग ही नहीं पहुंचे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments